अगर कोई उधार लेकर पैसे ना लौटाए तो क्या करें? पहले सबूत के लिए करें यह 1 काम...जान लीजिए रुपये वापस पाने का कानूनी तरीका

Legal Action for Not Returning Money: क्या आपने भी किसी को पैसे उधार दे रखे हैं और अब वह व्यक्ति आपके पैसे लौटाने से मना कर रहा है? अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स की मदद से आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं। आइए जानें, अगर कोई उधार लेकर पैसे ना लौटाए तो क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-16, 10:37 IST
Legal Action for Not Returning Money

What should I do if someone doesn't return my money: पैसों की समस्या का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है। कई बार किसी इमरजेंसी या फिर बीमारी के कारण पैसे उधार लेने पड़ते हैं। जैसे-तैसे किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार मिल भी जाए, तो उसे समय पर चुकाना सभी के आसान नहीं होता। आजकल ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग पैसे उधार तो ले लेते हैं, लेकिन वापिस नहीं करते। ऐसे में सबूतों के आभाव में लोग लीगल एक्शन भी नहीं ले पाते।

अगर आपसे भी किसी ने पैसे उधार लिए हैं और अब वह व्यक्ति आपको पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है, तो आपको घरबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ चीजें जरूर पता होनी चाहिए। इसके साथ ही भविष्य में भी किसी को पैसे उधार देने से पहले आपको कुछ चीजों का ख्याल जरूर रखना होगा। आइए जानें, अगर कोई पैसे उधार लेकर वापस ना करे, तो क्या करना चाहिए?

पहले लें वकील की सलाह

seek the advice of a lawyer first

अगर कोई शख्स बार-बार बोलने के बाद भी उधार लिए पैसे वापिस लौटाने से मना कर देता है, तो ऐसे इंसान से प्यार से पैसे निकलवाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस तरह की कंडीशन में आपको किसी अच्छे वकील से सलाह लेनी चाहिए। वकील आपको आपके अधिकारों और पैसे वापस पाने के कानूनी विकल्पों के बारे में बताएगा। इससे आपको पैसे वापस पाने में मदद मिल सकती है।

सबूत रखें तैयार

अक्सर लोग कैश में एक-दूसरे को उधार देते हैं। इस वजह से पैसे देने वाले व्यक्ति के पास कोई सबूत नहीं होता। इसका फायदा उधार लेने वाला व्यक्ति उठा सकता है। अक्सर कई केस में ऐसा देखा गया है। कानूनी कार्रवाई करने और मुकदमा दायर करने के लिए आपको ये साबित करना होगा कि सामने वाले ने आपसे कब और कितने पैसे लिए थे। साथ ही ये सबूत भी देना होगा कि उसने पैसे वापिस नहीं किए हैं। इसके लिए पैसे देते हुए लेनदार से एक कागज पर लिखित में ब्यौरा लें। पैसे बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर करवाएं। इससे आपके पास पैसे देने का सबूत होगा। कैश में उधार देने से बचें। कोई मैसेज या कॉल रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।

सिविल केस फाइल करें?

File a civil case

केस करने के लिए आपको उधार लेने वाले को एक लीगल नोटिस भेजना होगा। अगर लीगल नोटिस के बाद भी पैसे नहीं मिलते हैं, तो आपको 'सिविल केस' फाइल करना होगा। वकील की मदद से आपको "समरी रिकवरी सूट" फाइल करना है। इसके बाद, अदालत ही आपको आपके उधार के पैसे वापस दिलवाएगी।

यह भी देखें- उधार वापस लेने के जोरदार तरीके, केवल एक बार करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP