आखिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में क्या हो रहा है? यह नयनतारा का ओपन लेटर सोशल मीडिया पर देखने के बाद आपके मन में जरूर उठ रहा होगा। ऐसे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको पूरा माजरा समझा रहे हैं। दरअसल, साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार नयनतारा की जिंदगी के अनजान पहलूओं को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
साउथ एक्ट्रेस की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री, 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें तमिल फिल्म 'नानुम राउडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था। इसी म्यूजिक को लेकर धनुष और नयनतारा के बीच में बवाल छिड़ गया है। आइए, यहां डिटेल से समझते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
View this post on Instagram
दरअसल, नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में तमिल फिल्म नानुम राउडी धान का म्यूजिक और 3 सेकेंड का क्लिप इस्तेमाल किया गया है। भले ही इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया था, लेकिन नानुम राउडी धान के प्रोड्यूसर धनुष हैं। अब आप समझ ही गई होंगी, कि आखिर धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ कॉपीराइट लीगल नोटिस क्यों भेजा है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों साउथ की बड़ी एक्ट्रेस नयनतारा को डिलीट करनी पड़ी Hibiscus Tea वाली अपनी पोस्ट? कहीं आप भी तो नहीं हैं इस भ्रम में
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर धनुष के नाम ओपन लेटर लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में साफतौर पर लिखा है कि, " NOC के लिए दो साल तक आपसे लड़ने के बाद और हमारी डॉक्यूमेंट्री के रिलीज के लिए आपके अप्रूवल का इंतजार करने के बाद हमने हार मानने का फैसला कर लिया, री-एडिट और करंट वर्जन के साथ जाने का फैसला किया, क्योंकि आपने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कई अनुरोधों के बावजूद नानुम राउडी धान के गाने या विजुअल कट्स, यहां तक कि तस्वीरों के इस्तेमाल के लिए भी मना कर दिया गया।"
View this post on Instagram
नयनतारा ने अपने लेटर में लिखा, "उनकी डॉक्यूमेंट्री में उन सीन्स का इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों ने फोन से शूट किए थे।" साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, "यह आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ कह रहा है। काश, आप अपने मासूम फैंस के सामने ऑडियो लॉन्च के मंच पर दिखने वाले इंसान के आधे भी होते है।" नयनतारा ने लिखा, "लेकिन यह साफ है कि आप जो कहते हैं उसकी प्रैक्टिस खुद नहीं करते हैं, कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए नहीं।"
इसे भी पढ़ें: 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा कहां रहती हैं? देखें उनके घर की इनसाइड फोटोज
नयनतारा ने अपने लंबे चौड़े लेटर में लिखा है, "मुझे आपका कानूनी नोटिस मिला है और हम कानूनी तरह से ही इसका जवाब देंगे। हमारी डॉक्यूटमेंट्री के लिए एनओसी देने से इनकार करने के पक्ष को आप कोर्ट में जस्टिफाई कर सकते हैं, लेकिन याद दिला दूं कि एक नैतिक पक्ष भी है, जिसे भगवान के सामने डिफेंड किया जाएगा। नयनतारा के धनुष के नाम यह ओपन लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नेटीजन्स इसपर जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं।
नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस पिछले साल शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आई थीं। साउथ की लेडी सुपरस्टार के नाम से पहचाने जाने वालीं नयनतारा अब जल्द ही Test and Mannangatti Since 1960 और डियल स्टूडेंट्स नाम की दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram and IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।