Money Plant के पत्ते पड़ गए हैं पीले? इन आसान टिप्स से करें हरा-भरा

अक्सर लोग मनी प्लांट के पौधे को बोतल में लगा कर खिड़कियों पर और बालकनी पर लगाना पसंद करते हैं। इसलिए, मनी प्लांट को पानी देने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Can yellow money plant leaves green again

Money Plant एक ऐसा पौधा होता है, जो आसानी से कहीं भी और कभी भी लगाया जा सकता है। इसे कम देखभाल की जरूरत पड़ती है। लेकिन कभी-कभी, मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि सन लाइट की कमी, पानी की कमी या फिर ज्यादा पानी देना, उर्वरक यानी खाद की कमी, कीट या बीमारियां पत्तों के पीले पड़ने के अहम कारण हो सकते हैं।

what to do if money plant leaves turn yellow

मनी प्लांट अलग अलग प्रजातियों के होते हैं, भारतीय संस्कृति में वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट के पौधे को ज्यादातर लोग अपने घरों लगाना पसंद करते हैं। मनी प्लांट के पौधे से वातावरण में भी कई तरह का प्रभाव पड़ता है, जैसे ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधा माना जाता है। मनी प्लांट का देखभाल करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इसकी ग्रोथ रुक जाती है, पत्ते पीले हो जाते हैं और हरा भरा दिखने वाला पौधा मुरझाने लगता है।

कांच की बोतल लगे मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें

grow money plant

मनी प्लांट को पानी देने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई लोग मनी प्लांट के पौधे को बोतल में लगा कर खिड़कियों पर और बालकनी पर लगाना पसंद करते हैं।

  • अगर आपने भी मनी प्लांट को किसी कांच की बोतल में लगाया है, तो उसके पानी को एक से दो हफ्ते के अंतराल में बदल दें।
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी में मौजूद लवण मनी प्लांट द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं।
  • इसके बाद यह पानी मनी प्लांट के लिए इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाता है।
  • पानी को बदलने से मनी प्लांट को नए और पोषक तत्वों से भरपूर पानी मिलता है।
  • हालांकि, पानी को बहुत जल्दी-जल्दी नहीं बदलना चाहिए, क्योंकि इससे मनी प्लांट की जड़ों को नुकसान हो सकता है।
  • ऐसा करने से मनी प्लांट तरोताजा बना रहता है, पत्ते भी पीले नहीं पड़ते हैं।
  • वहीं, अगर आपने मनी प्लांट को गमले में लगाया है, तो गमले में पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए।
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी का ठहराव से मनी प्लांट की जड़ों के गलने का कारण बन सकता है।
  • गमले में पानी निकलने की व्यवस्था के लिए आप गमले के नीचे छेद कर सकते हैं।
  • फिर गमले के नीचे एक थाली रख सकते हैं, जिससे अतिरिक्त पानी थाली में निकल जाए।
golden pothos epipremnum aureum white table living room home garden

इसे भी पढ़ें: तेज धूप में भी बखूबी खिलेंगे ये फूल-पौधे

पौधे पर पड़ने वाले लाइट की जांच करें:

मनी प्लांट को अप्रत्यक्ष रूप से सन लाइट में रखना सही तरीका होता है। पौधे पर सीधी धूप पड़ने से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। अच्छा होता है कि इसे खिड़कियों के पास रखें, जहां जरूरत के हिसाब से धूप पड़ता है।

तापमान के साथ साथ नमी की जांच करें:

मनी प्लांट को 60-80 डिग्री फारेनहाइट के बीच के नाम तापमान में रखना बेहतर हो सकता है। हवा में सूखापन होने से भी पत्तियों का रंग पीला हो सकती है। इसके लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं या पौधे के चारों ओर कंकड़ की ट्रे रखें जिसमें पानी भरा हो। फर्टिलाइजर की जांच करें और सर्दियों में, कोशिश करें कि फर्टिलाइजर कम डालें।

कीटों और बीमारियों के लगने से भी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। पत्तियों के नीचे की जांच करें और किसी भी तरह के लगे कीट या संक्रमण के लक्षणों का इलाज करें। साथ ही मृत या पीली पत्तियों को तोड़ लें। इससे पौधे में लगे हरे पत्ते तेजी से उगने लगेंगे। कभी-कभी पत्तियों पर धूल जम सकती है, जिससे फोटोसिन्थेसिस प्रक्रिया बाधित हो सकता है और पत्तियां पीली पड़ सकती हैं। पौधे को धीरे से धोएं या नम कपड़े से पत्तियों को पोंछ लें।

lack of sunlight turns yellow leaves

एजिंग के कारण भी कई पौधों का क्लोरोफिल खत्म होने लगता है और उनकी पत्तियां पीली दिखाई देने लगती हैं। इसके कारण कई बार पत्ते खुद-ब-खुद गिरने भी लगते हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। अगर आपका प्लांट मुरझाया हुआ नजर आने लगा है, तो उसके विकास को बढ़ावा देने के लिए ट्रिम करके देखें।

इन बातों का रखें ध्यान

पौधे को किसी रासायनिक धुएं से दूर रखें। पौधे को बार-बार स्थानांतरित करने से बचें। पौधे को ताजे कटे हुए फूलों के साथ न रखें, क्योंकि इससे एथिलीन गैस निकल सकती है, जिससे पत्तियां पीली पड़ सकती हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ homes and garden

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP