चलती कार में Central Lock अगर न करे काम, तो बचाव के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

चलती हुई गाड़ी में अगर सेंट्रल लॉक फंस जाए तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपको खुद की बचाव करने में काम आ सकते हैं। 

what to do if car central lock get stuck

कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में जो लोग कार खरीदते हैं उन्हें इसकी सुरक्षा की काफी चिंता होती है। कार की इसी सुरक्षा की चिंता को दूर करने के लिए लोग सेंट्रल लॉक सिस्टम लगवाते हैं। हालांकि कार की सुरक्षा के लिए लगाया गया यह लॉक कभी-कभी बड़ी परेशानी खड़ी कर देता है। कई बार चलती कार में सेंट्रल लॉक खुलने में समस्या आती है। ऐसे में कुछ मामले सामने भी आए हैं जिसमें चलती कार में सेंट्रल लॉक नहीं खुलने के कारण हादसा हुआ है। इसिलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ तो आप क्या कर सकते हैं।

सीट बेल्ट का हुक बचाएगी जान

car door lock stuck in lock position and wont open

चलती कार में अगर आप सेंट्रल लॉक जाम हो गया है और आप गेट नहीं खोल पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में पहले खुद को शांत रखें। अगर आप किसी को सूचना देने में भी असमर्थ हैं तो कांच की खिड़की को तोड़ने की कोशिश करें। खिड़की के कांच कभी भी बीच में मारने से नहीं टूटेंगे ऐसे में खिड़की के किनारे पर वार करें। इसके लिए आप सीट बेल्ट के हुक की मदद ले सकते हैं। सीट बेल्ट की हुक सॉलिड स्टील के होते हैं और इससे शीशे को आसानी से तोड़ा जा सकता है।

कार का हेडरेस्ट भी आएगा काम

आम तौर पर हेडरेस्ट का इस्तेमाल लोग सिर्फ आरामदायक ड्राइविंग के लिए करते हैं लेकिन अगर आपका सेंट्रल लॉक फंस गया हो और आपकी कार के अंदर कोई पेचकस या अन्य नुकीली चीज नहीं हो तो आप अपने हेडरेस्ट को निकाल कर उससे शीशे को पर वार कर खिड़की को तोड़कर बाहर निकल सकते हैं।(रात में कार ड्राइव करते समय ये टिप्स जरूर करें फॉलो)

इसे भी पढ़ें-लती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा जरा भी नुकसान

आफ्टर मार्केट कार एसेसीरीज को करें ना

how do you unjam a stuck lock in hindi

कई बार लोग अपनी कार की सुंदरता बढ़ाने और उसे लेटेस्ट बनाने के चक्कर में शो रूम के बाहर आफ्टर मार्केट कई एसेसीरीज लगाते हैं। हालांकि, शो रूम से बाहर कई बार दुकानदार एसेसीरीज को फिट करने के दौरान कई वायर को काटता है। इस समय दुकानदार को आपकी कार की सुरक्षा को ताक पर रख देता है। कई बार एसेसीरीज लगाने के दौरान सेंट्रल लॉक का वायर भी कट जाता है, जो बाद में आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है।(कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम)

इसे भी पढ़ें-इस बेकार चीज से अपनी कार को चंद मिनटों में चमका सकते हैं, जानें कैसे

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP