प्लॉट खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये चीजें, कहीं डूब ना जाए जिंदगी भर की मेहनत की कमाई

What Things Should Be Checked Before Buying A Plot: क्या आप भी प्लॉट खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आप भी जमीन खरीदने वाले हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जरूर चेक कर लेने चाहिए। अगर आप कुछ चीजें चेक किए बिना प्लॉट लेते हैं, तो आपकी मेहनत की कमाई डूब भी सकती है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-03, 13:36 IST
What Things Should Be Checked Before Buying A Plot

What To Do Before Buying Property Land From Someone: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपना खुद का घर हो। इसके लिए लोग जीवन भर पैसे जोड़ते हैं, तब जाकर कहीं अपने खुद के घर का सपना पूरा कर पाते हैं। कुछ लोग बना बनाया घर लेना पसंद करते हैं, तो कुछ प्लॉट खरीदकर उस पर अपनी पसंद का घर डिजाइन करना सही समझते हैं। बहुत से लोग पैसों को इंवेस्ट करने के इरादे से भी प्लॉट्स खरीदते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में उस प्लॉट से अच्छा मुनाफा मिल सके।

अगर प्लॉट खरीदते हुए कुछ बातों का ख्याल ना रखा जाए, तो इससे फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। अगर आप प्लॉट खरीदने से पहले कुछ चीजें चेक नहीं करते, तो आपकी मेहनत की कमाई डूब भी सकती है। आइए जानें, प्लॉट खरीदने से पहले क्या-क्या चेक करना चाहिए?

टाइटल डीड चेक कर लें

check the title deed

कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। इससे आपके सारे पैसे भी डूब सकते हैं। ऐसे में प्लॉट खरीदने से पहले उसकी टाइटल डीड जरूर चेक करें। टाइटल डीड से आपको यह पता लगेगा कि जमीन का असली मालिक कौन है। जमीन के असली मालिक को ही प्लॉट बेचने का हक होता है। ऐसे में चेक कर लें कि कहीं कोई और तो आपको जमीन नहीं बेच रहा है।

इन डॉक्यूमेंट्स की भी करें जांच

टाइटल डीड के अलावा भी आपको कई जरूरी दस्तावेजों की जांच करनी होगी। प्लॉट की डील फाइनल करने से पहले जमीन की खतौनी और खसरा नंबर जैसे डॉक्यूमेंट भी देख लें। साथ ही, प्लॉट के रजिस्ट्रेशन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी देख लें। इस बात की भी जांच कर लें कि जमीन का रजिस्ट्रेशन हो रखा है या नहीं। म्यूटेशन रिकॉर्ड की भी जांच करें, ताकि पता लग सके कि जिससे आप प्लॉट ले रहे हैं, जमीन उसी के नाम है या नहीं।

इनकंब्रेंस सर्टिफिकेट चेक करें

Check Encumbrance Certificate

जमीन लेने से पहले इनकंब्रेंस सर्टिफिकेट की भी जांच करें। यह सब रजिस्टार ऑफिस से मिल जाएगा। इस बात की जांच जरूर कर लें कि कहीं जमीन पर पहले से कोई लोन तो नहीं लिया गया है और अगर कोई लोन लिया गया था, तो वह पेंडिंग तो नहीं है। प्लॉट फाइनल करने से पहले ग्राम पंचायत, नगर निगम या विकास प्राधिकरण से एनओसी भी ले लें। अगर आप कोई खेती वाली जमीन खरीदकर उस पर घर बनाना चाहते हैं, तो कन्वर्जन सर्टिफिकेट भी जरूर ले लें।

यह भी देखें- अगर आप खरीद रही हैं रीसेल प्रॉपर्टी, तो इन 8 बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • प्लॉट खरीदने से पहले जमीन के असली मालिक का पता कैसे लगाएं?

    प्लॉट के असली मालिक का पता लगाने के लिए हमेशा जमीन खरीदने से पहले उसकी टाइटल डीड चेक करनी चाहिए।
  • प्लॉट खरीदते हुए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जांच करनी चाहिए?

    प्लॉट खरीदने से पहले टाइटल डीड, जमीन की खतौनी और खसरा नंबर जैसे डॉक्यूमेंट की जांच जरूर करें।