रसोई में रखे पुराने तवे का क्या करना चाहिए?

अक्सर लोग तवे के पुराने हो जाने पर या तो उसे कबाड़ी को बेच देते हैं या फिर उसे फेंक देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे राहु कमजोर होता है और जीवन में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं।
What are the vastu rules for tawa

घर की रसोई में रखी हर एक चीज का नाता ज्योतिष से है और ज्योतिष शास्त्र में हर वस्तु के उपयोग से जुड़ी कई जानकारी वर्णित है। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तवे का संबंध राहु ग्रह से होता है। इसी कारण से ज्योतिष में तवे को घर लाने से लेकर उसके इस्तेमाल करने तक का सही तरीका बताया गया है। अगर इन तरीकों या नियमों पर ध्यान न दिया जाए तो इससे कई परेशानियां जीवन में खड़ी हो सकती हैं। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में यह भी वर्णित है कि अगर तवा पुराना हो जाए तो क्या करना चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

रसोई में रखे पुराने तवे का क्या कर सकते हैं? (Rasoi Mein Rakhe Purane Tawe Ka Kya Kar Sakte Hain?)

purane tawe ka kya karna chahiye

अक्सर लोग तवे के पुराने हो जाने पर या तो उसे कबाड़ी को बेच देते हैं या फिर उसे फेंक देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे राहु कमजोर होता है और जीवन में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं।

अगर रसोई में रखा तवा पुराना हो जाए तो उसे जमीन में गाढ़ आना चाहिए। पुराने तवे को ऐसे स्थान पर गाढ़ें जो शांत और गुप्त हो यानी कि लोगों की ज्यादा चहल पहल न हो और न कोई तवा बाद में निकाल पाए।

purane tawe ka kya kar sakte hain

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको तवा गाढ़ते हुए किसी ने देख लिया तो इससे राहु का दुष्प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर दिखने लगेगा जिसने आपको देखा है और आपके घर पर भी इसका उल्टा प्रभाव नजर आएगा।

यह भी पढ़ें:तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा

असल में ऐसा माना जाता है कि राहु से संबंधित चीजें हमेशा जमीन में गाढ़ आनी चाहिए इससे राहु दबा रहता है यानी कि राहु अपनी बुरी ऊर्जा या शक्तियों का पूर्णतः व्यक्ति के घर-परिवार पर असर नहीं डाल पाता है।

purane tawe ka kya kare

अगर आप तवे को जमीन में नहीं गाढ़ सकते हैं तो इसके अलावा दूसरा काम यह है कि तवे से कुछ उपयोगी वस्तु बना लें या तवे को किसी उपयोगी काम के लिए इस्तेमाल कर लें। इससे राहु कुंडली में स्थिर बना रहता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि रसोई में रखे पुराने तवे का क्या करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP