herzindagi
paisa pane ke totke

इन ज्योतिष उपायों से वापस पाएं अटका हुआ पैसा

अक्सर पैसा निवेश में या फिर किसी को उधार देने में अटक जाता है और आपको धन हानि होती है। ऐसे में अटके या डूबे हुए पैसों को दोबारा पाने के लिए कुछ सरल ज्योतिष उपाय आप कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 16:30 IST

अक्सर ऐसा होता है कि आप मेहनत करते हैं पैसा कमाते हैं और जब उस धन का उपयोग करते हैं तो वह कहीं न कहीं अटक जाता है या डूब जाता है। उदाहरण के तौर पर, आपने पैसे कमाए फिर आपने सोचा कि इसे निवेश में लगाया जाए और हुआ कुछ ऐसा कि निवेश में लगया हुआ पैसा अटका रह गया या डूब गया लेकिन आपको वापिस नहीं मिला।

इसके अलावा ऐसा भी होता है कि आप किसी को पैसे उधार दे दें और फिर अपना ही पैसा वापिस पाने के लिए आपको कई मुश्किलों से गुजरना पड़े या फिर कई बार तो उधार दिया पैसा लौटकर भी नहीं आ पाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें अटके या डूबे हुए पैसों को दोबारा पाने के लिए कुछ सरल उपाय बताये हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।

अटका हुआ पैसा पाने के उपाय

dhan prapti ke upay

ज्योतिष शास्त्र में अक्षत, कौड़ी और तुलसी को धन का प्रतीक माना गया है। साथ ही, इन तीनों चीजों का संबंध माता लक्ष्मी से भी है जो धन की देवी मानी जाती हैं। ऐसे में आपको इन तीन चीजों से जुड़े कुछ काम करने हैं जिससे आपका अटका हुआ पैसा वापिस आ सकता है।

यह भी पढ़ें: घर में कबूतर का पंख रखने से क्या होगा?

एक लाल कपड़े में एक मुट्ठी अक्षत बांध लें और फिर उस पोटली को घर की पूर्व दिशा में स्थापित करें या फिर टांग दें। उस पोटली को तब तक टंगे रहने दें जब कि आपका पैसा आप तक दोबारा आने के योग बनने नहीं लगते या फिर पैसा दोबारा आपके पास नहीं आ जाता।

dhan labh ke upay

5 कौड़ियां लें और उन्हें पीले धागे में पिरो लें। फिर एक पर्ची बनाएं जिस पर उस व्यक्ति या उस स्थान का नाम लिखें जहां धन अटका हुआ है। फिर उस पर्ची पर कौड़ी के धागे को लपेटकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। लक्ष्मी प्रतिमा नहीं है तो घर के मंदिर में भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम

तुलसी के पौधे को रोजाना जल दें और तुलसी के सामने खड़े होकर लक्ष्मी धनाश्तक स्तोत्र का 11 बार जाप करें। अगर आप रोजाना 11 बार जाप नहीं कर सकते हैं तो माह में 108 बार स्तोत्र के जाप का नियम लेकर इसे करें। ऐसा करने से अटका हुआ पैसा आपको मिल जाएगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कैन से ज्योतिष उपाय करने से अटका हुआ धन वापस पाया जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।