देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योरिटी मिल गई है। जी हां, अडानी ग्रुप के शेयर के दाम गिरने के साथ ही मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पूरा अंबानी परिवार अब देश के सबसे कड़ी सुरक्षा वाले सर्कल में रहेगा। जहां तक सुरक्षा की बात है तो अपने न्यूज़ में देखा ही होगा कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार वालों को हाल ही में कई बार धमकियां मिली हैं। कुछ समय पहले एंटीलिया के सामने से विस्फोटक भी बरामद हुए थे। यही कारण है कि अंबानी परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में Z+ सिक्योरिटी की अर्जी दी थी और उनकी वो अर्जी मंजूर कर दी गई है।
आखिर क्यों Z+ सुरक्षा के लिए दी थी अर्जी?
अंबानी परिवार का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी परिवार के सदस्यों को टारगेट किया जा रहा है। मुंबई पुलिस और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने भी इस बात को स्वीकारा है और यही कारण है कि अंबानी परिवार को Z+ सिक्योरिटी दी गई है।
इसे जरूर पढ़ें- इस राज्य ने सरकारी अस्पताल में पांच ट्रांसजेंडर को रखा सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर
क्या है Z+ सिक्योरिटी?
भारत में वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान की जाती है और इसे लेकर अलग-अलग कैटेगरी विभाजित हैं। सुरक्षा कैटेगरी के छह हिस्से हैं जिसे चक्रव्यूह के घेरों की तरह समझा जाता है। इसमें सबसे अंदरूनी घेरे को Z+ सुरक्षा कहा जाता है। इसके पहले Z, Y+, Y और X लेवल की सुरक्षा होती है।
इस तरह का सुरक्षा कवर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, सेलेब्स, मुख्यमंत्री और डिफेंस फोर्सेस के मुख्य सदस्यों को भी मिलती है। इसके अलावा, स्पेशल कैटेगरी में कई वीवीआईपी भी आते हैं। Z+ से ऊपर सिर्फ SPG (Special Protection Group) सुरक्षा होती है जो देश के प्रधानमंत्री को दी जाती है। इन सभी सुरक्षा कैटेगरी में थोड़ा-थोड़ा अंतर होता है जैसे....
Z+ सुरक्षा में 58 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें से 10 से ज्यादा खासतौर पर ट्रेन्ड NSG कमांडो होते हैं। खतरे की स्थिति आने पर ये कमांडो किसी की भी जान ले सकते हैं। ये कमांडो 24 घंटे तैनात रहते हैं और सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुरक्षा देते हैं। स्पेशल कमांडो के पास MP5सब मशीन गन सहित कई आधुनिक हथियार होते हैं। इस सुरक्षा घेरे में 6 लेवल होते हैं और सबसे अंदरूनी घेरे में ही स्पेशल ट्रेन्ड कमांडो रहते हैं। 58 सुरक्षा कर्मियों में 6 खासतौर पर ट्रेन्ड ड्राइवर भी शामिल होते हैं।
Z कैटेगरी की सुरक्षा को देखें तो इसमें 58 नहीं बल्कि 22 सुरक्षा कर्मी मौजूद होते हैं और NSG कमांडो की संख्या भी 4 से 6 रखी जाती है। जरूरत के मुताबिक कमांडो की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इसके साथ, इस कैटेगरी में भी स्पेशल ट्रेन्ड ड्राइवर मौजूद रहते हैं।
Y+ कैटेगरी की बात करें तो इसमें 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं और कमांडो की संख्या 2 से 4 होती है। इसके अलावा पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
Y कैटेगरी में कुल 8 सुरक्षा कर्मी शामिल होते हैं जिनमें से 1 से 2 कमांडो होते हैं और अन्य सभी पुलिसकर्मी होते हैं।
X कैटेगरी में कोई स्पेशल कमांडो शामिल नहीं होता है। इसमें 2 बंदूकधारी पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। आमतौर पर सांसद, विधायक और कुछ वीआईपी लोगों को ये सुरक्षा ही प्रदान की जाती है।
देश में किन लोगों के पास है Z+ सुरक्षा?
देश में अंबानी परिवार के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह को भी Z+ सुरक्षा मिली हुई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसी कैटेगरी में रखा गया है। कुछ समय पहले अक्षय कुमार को भी ये सुरक्षा प्रदान की गई थी जब उन्हें एक गैंगस्टर से धमकी मिली थी। अन्य सेलेब्स जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन आदि को Z, Y+ और Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी पर हर महीने खर्च होते हैं इतने रुपए, जानें सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी
लगभग कितना खर्च आता है सुरक्षा में?
मुकेश अंबानी को ये सिक्योरिटी इस शर्त पर दी गई है कि इसका खर्च वो खुद वहन करेंगे। सिर्फ सुरक्षा गार्ड्स की सैलरी में ही हर महीने 15 से 20 लाख का खर्च अंबानी को देना पड़ता है। इसके साथ, जो गाड़ियां सुरक्षा काफिले में शामिल रहती हैं उनका खर्च भी देना होता है। जो सुरक्षा गार्ड्स 24 घंटे तैनात रहते हैं उनके रहने की व्यवस्था भी मुकेश अंबानी को ही करनी होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कोई सवाल हैं तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों