पेस्टिसाइड और खाद डालने के बाद भी पौधों में लग रहे हैं कीड़े, जानें क्या है सही तरीका

खरपतवार पर नियंत्रण और बगीचे में लगे पौधे को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी खाद के साथ पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में इसका उपयोग प्लांट को खराब कर सकता है। 

 
What is the best way to apply Fertilizer

बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे, घर और बालकनी में फल-फूल के पौधे के साथ वेजिटेबल प्लांट्स भी लगाते हैं। पौधों को हरा-भरा रखने के लिए हम सभी समय-समय पर उनकी देखभाल करते हैं। इसके बावजूद कई बार पौधे खराब और जलने लगते हैं। ऐसे में अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं कि क्या गलती हो गई। बता दें कि सही रखरखाव के बावजूद यह समस्या खाद और पानी का अधिक मात्रा में उपयोग करना होता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बगीचे और गमले में किस प्रकार से खाद का उपयोग करना चाहिए।

फूल वाले पौधे के लिए ऐसे करें खाद का इस्तेमाल

What is right way use compost flower plants

गमले में भरी मिट्टी में खाद मिलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में खाद को पौधों की क्यारियों में साइड ड्रेसिंग या टॉप ड्रेसिंग के रूप में इस्तेमाल करें। बसंत या पतझड़ में खाली क्यारियों में मिट्टी के ऊपर खाद की एक पतली परत बिछा दें। फिर बारिश को पोषक तत्वों को मिट्टी में गहराई तक अपने पौधों की जड़ों तक जाने दें।

भारी मात्रा में खाद देने वाले पौधों और सब्जियों को अक्सर बढ़ते मौसम के दौरान खाद की साइड ड्रेसिंग से भी लाभ होता है। अपने पौधों के आधार के चारों ओर पुरानी खाद की कुछ मुट्ठी भर डालें, सुनिश्चित करें कि खाद सीधे तने को न छूए। खाद की साइड ड्रेसिंग विशेष रूप से तब मददगार हो सकती है जब पौधों में फल और फूल आने से ठीक पहले खाद डाली जाए।

इसे भी पढ़ें- इन फर्टिलाइजर का इस्तेमाल, प्लांट को हो सकता है नुकसान

सब्जी के बगीचे इस तरह से करें खाद का उपयोग

नई सब्जियों को उगाने के लिए मिट्टी में 3-4 इंच खाद डालें। बगीचे में मौजूद सब्जियों के लिए हर साल एक-चौथाई से 1 इंच खाद डालें। इसके साथ खाद को सही तरीके से फैलाएं ताकि खाद अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।

खराब खाद का उपयोग करने से बचें

how can composting reduce waste

खाद और मिट्टी के मिश्रण उत्पादों में कभी-कभी हद से ज्यादा सड़े हुए अवशेष होते हैं। यह अवशेष कुछ सब्जियों, फलों और फूलों की फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। अवशेष संभवतः दूषित घास, घास की कतरनों या खाद से आते हैं। अगर आप बाजार से खाद खरीद रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें।

बहुत अधिक खाद का प्रयोग न करें

जब मिट्टी में बहुत ज्यादा खाद मिला दी जाती है, तो उगने वाले पौधे पनपने में असफल हो जाते हैं। बहुत ज़्यादा खाद वाली मिट्टी में उगने वाले पौधे अक्सर तनावग्रस्त, बौने या जले हुए दिखते हैं। इसके साथ बड़े पौधे में भी खाद की सही मात्रा का ध्यान दें। अधिक मात्रा में कंपोस्ट डालने पर इसमें मौजूद फास्फोरस और पोटेशियम सहित अन्य पोषक तत्व पौधे जला और खराब कर सकते हैं। इसके अलावा पेस्टीसाइड का प्रयोग करने से पहले उसमें पानी की मात्रा मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें-पत्ती वाले पौधों के लिए बेस्ट है ये खाद, बस ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP