Indoor Plant Fertilizer: पत्ती वाले पौधों के लिए बेस्ट है ये खाद, बस ऐसे करें इस्तेमाल

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे से  लेकर किचन तक में पत्ती वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं। इन सभी पौधे की देखभाल रखने के लिए सही खाद का चयन करना बेहद जरूरी होता है।

 
What is the best homemade fertilizer

घर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए अक्सर लोग डेकोरेशन आइटम के साथ-साथ इंडोर प्लांट्स भी लगाना पसंद करते हैं। ये पौधे घर की हवा को शुद्ध रखने के साथ घर को आकर्षक लुक भी प्रदान करते हैं। पौधे अच्छे और हरे-भरे रहें, तो इसके लिए उनकी देखभाल करना जरूरी होता है। वैसे तो हम सभी पौधे की हर प्रकार से केयर करते हैं। लेकिन कई बार जाने-अनजाने में गलत खाद का इस्तेमाल पौधे को खराब कर देते हैं। अगर आप पत्ती वाले पौधे को खराब होने से बचाना चाहती हैं, तो इसके लिए सही खाद का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। इस लेख में आज हम आपको उन खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पत्ती वाले पौधे के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

पौधों में डाले नेचुरल होममेड खाद (Natural Homemade Compost)

Natural Compost

हम सभी ज्यादातर पौधों के लिए मार्केट से खाद खरीद कर लाते हैं। इसके बाद इन्हें बगीचे में लगे पौधों में इस्तेमाल करते हैं। खास देखभाल के बाद भी कई बार प्लांट्स सूखने वाले मुरझाने लगते हैं। अगर आपके पौधे के साथ भी यह दिक्कत आ रही हैं, तो आप घर पर तैयार की गई खाद को पौधे में डाल सकती हैं।

सरसों की खली (How to Make Compost With Mustard cake)

सरसों की खलीमें मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, कॉपर जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल कर आप अपने पौधों में अधिक मात्रा में फूल और पत्ती वाले पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी या प्लास्टिक कंटेनर लें। अब इसमें 250 ग्राम या आधा किलो सरसों की खली डालकर उसमें 5 से 6 लीटर पानी डालें। अब इसे ढककर 10 से 15 दिन के लिए छाया वाली जगह पर रख दें। साथ ही दिन से एक से दो बार पानी को चलाते रहे क्योंकि रुके हुए पानी में काई और बदबू आने लगती है। हफ्ते भर बाद लिक्विड को छानकर उसमें 10 गुना पानी मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- पौधों को खराब होने से बचाने के लिए घर पर बनाएं ये लिक्विड खाद

कंडे या उपले का करें इस्तेमाल (How to Make Compost With Kanda )

Homemade Compost For Leafy Plants

पौधों में खाद डालने के लिए आप कंडे की मदद से घर पर लिक्विड व ड्राई खाद तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी में 2-3 कंडे डालकर ऊपर तक पानी भर दें। अगर कंडा ऊपर आ रहा है तो उसे ईट की मदद से दबा दें। इसके बाद बाल्टी को ढककर एक हफ्ते के लिए छोड़ दें। अब पानी को छानकर पौधे में डालें। बचे हुए कंडे को धूप में सुखाकर मिट्टी में मिला सकते हैं।

चाय की पत्ती (How to Make Compost With Tea Leaves)

चाय की पत्ती की मदद से आप ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं। लेकिन इसमें नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल अधिक न करें। चाय की पत्ती की खाद बनाने सबसे पहले इस मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें। पीसने के बाद उसमें एक पानी और हींग डालकर अच्छे से मिलाएं। इस लिक्विड को ढककर दो से तीन के लिए रख दें। अब इसे छानकर पानी मिक्स करके पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं।

तरबूज का छिलका (How to Make Compost With Watermelon Peel)

What Is Best Fertilizer Leafy Plants

गर्मी के मौसम में बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले फलों में शामिल तरबूज के छिलके का इस्तेमाल आप खाद के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए छिलके को काटकर आधी बाल्टी पानी में डालकर 4-5 दिन के लिए ढककर रख दें। अब इसे छानकर पौधे पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- पौधे में डाले गर्म पानी और आलू से बना ये लिक्विड, फूलों से भर जाएगा गमला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP