herzindagi
tomato planting tips and tricks

आपको पता है घर में टमाटर उगाने का सबसे सही मौसम कौन सा होता है?

लोगों को टमाटर का सिर्फ सेवन करना ही नहीं बल्कि इसके पौधों को घर में लगाने का भी शौक होता है। लेकिन इसे किस समय और कैसे सही तरीके से उगाया जाए, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 15:54 IST

आज के समय में लगभग सभी होम गार्डनिंग के तरफ अपना रुख कर रहे हैं। लोग घर के बाहर मौजूद छोटे से स्पेस में भी पौधे लगाना पसंद कर रहे हैं। फूलों से लेकर फलों और सब्जियों के प्लांट्स भी लगाने लगे हैं। ऐसे में, आज  हम बात कर रहे हैं- टमाटर के पौधे की, जिसे हर कोई अपने घरों में लगाना चाहते हैं।

टमाटर दरअसल, सब्जियों के स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी फायदेमंद होते हैं। यही कारण है कि लोग अपने घरों में टमाटर लगाने को बेताब रहते हैं। पर, इस बीज सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि आखिर टमाटर लगाने का सही मौसम कौन सा होता है? किस समय या महीने में टमाटर लगाया जाए कि इसकी पैदावार अच्छी हो सके? तो चलिए आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

टमाटर उगाने के लिए कौन सा मौसम है बेस्ट

tomatoes growing best time

टमाटर के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए सूरज की रोशनी बहुत जरूरत होती है। ऐसे में, आप इसे गर्मी के मौसम में लगाएं, तो यह ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यानी कि टमाटर उगाने के लिए सबसे सही महीना मार्च से जुलाई तक का होता है। इस मौसम में पौधे को पर्याप्त सन लाइट मिलती है, जिससे पौधे काफी जल्दी बड़े होते हैं। साथ ही, पैदावार भी अच्छी होती है।

टमाटर लगाने में किन चीजों की होती है जरूरत?

  • बीज/ टमाटर का नर्सरी प्लांट
  • कंटेनर या गमला
  • पर्याप्त मिट्टी
  • खाद
  • पानी

इसे भी पढ़ें- फ्रिज में रखे टमाटर से कैसे उगाएं टमाटर का पौधा, जानें सबसे आसान तरीका

 

गमले में कैसे उगाएं टमाटर का पौधा?

what is the right time for growing tomatoes

  • अगर आपके घर के बाहर में स्पेस कम है या फिर आप अपनी बालकनी में ही एक गमले में टमाटर को उगाने की सोच रही है, तो सबसे पहले गमले में मिट्टी भर लें।
  • अब इसमें टमाटर के बीजों का छिड़काव कर दें। आप चाहें तो नर्सरी से लाए गए प्लांट्स को भी लगा सकती हैं।
  • इसके बाद, बीज के ऊपर कोको पीट की हल्की लेयर देकर उसे ढक दें।
  • फिर, मिट्टी में जरूरत अनुसार पानी डालें। साथ ही, समय-समय पर इसमें पानी डालते रहें।
  • इसके अलावा, कभी-कभी पौधे पर प्राकृतिक कीटनाशक का छिड़काव भी करते रहें। इससे टमाटर के पौधे पर कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें-  मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।