अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और आपके पौधे कीटों की वजह से खराब हो रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना किसी रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल किए अपने पौधों को कीटों से बचा सकते हैं। यह न सिर्फ आपके पौधों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, बल्कि यह आपके घर के वातावरण के लिए भी सही है।
यहां कुछ प्राकृतिक कीटनाशक बनाने की विधियां दी गई हैं
1. नीम का तेल
नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो कई प्रकार के कीटों को कंट्रोल करने में काफी प्रभावी है। नीम के तेल का घोल बनाने के लिए, 10 मिलीलीटर नीम तेल 1 लीटर पानी में मिलाएं। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, खास तौर पर उन हिस्सों पर जहां कीट दिखाई देते हैं। इसके छिड़काव से कीट पौधों से दूर हो जाते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधों को उसपर लगे फफूंद, कीटों और संक्रमणों से बचाया जा सकता है। इसके अलावा, एक छोटी-सी मिट्टी के बर्तन में नमक डालकर पानी से भरें और इस पानी को पौधों पर स्प्रे करें।
2. लहसुन का अर्क
लहसुन का अर्क कई किस्म के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। लहसुन का अर्क बनाने के लिए, 100 ग्राम लहसुन को 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, खास तौर पर उन हिस्सों पर जहां कीट दिखाई देते हैं। इसके अलावा, प्याज और लहसुन को पानी में बॉयल करें, फिर उसे ठंडा करके छान लें। इस लिक्विड को पौधों पर स्प्रे करें।
इसे भी पढ़ें: इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाना है तो बनाएं ये 3 होममेड नेचुरल स्प्रे
3. मिर्च का अर्क
मिर्च का अर्क कई तरह के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। मिर्च का अर्क बनाने के लिए, 50 ग्राम मिर्च को 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, उन हिस्सों पर ज्यादा छिड़कें, जहां कीट दिखाई देते हैं। इसके अलावा, काली मिर्च स्प्रे का भी गार्डन में लगे पौधे पर कीटों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच काली मिर्च, डिश वॉश की 6 बूंदें और 1 गैलन पानी का घोल बनाएं और अपने पौधों पर स्प्रे करें।
4. साबुन का पानी
साबुन का पानी कई प्रकार के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। साबुन का पानी बनाने के लिए, 10 ग्राम साबुन को 1 लीटर पानी में मिलाएं। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें। इसके अलावा, सूखे गुलदाउदी के फूलों से भी स्प्रे बनाया जा सकता है। इसका स्प्रे बनाने के लिए इसके पाउडर को पानी और डिश सोप के साथ मिला लें।
इसे भी पढ़ें: गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है यह 1 उपाय
आखिर में जब ये तरीके कारगर साबित न हों, तो आप तंबाकू का घोल का इस्तेमाल करें। तंबाकू में मौजूद निकोटीन की वजह से कीटों की कई प्रजातियों को भगाने के साथ-साथ उन्हें मार सकता है। कीटों को नियंत्रित करने के लिए यह एक प्राकृतिक और सस्ता तरीका है।
इन प्राकृतिक कीटनाशकों का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतें
- इस्तेमाल करते समय हमेशा दस्ताने और चश्मा पहनें
- इन कीटनाशकों को तब न छिड़कें जब पौधों पर सीधी धूप पड़ रही हो। ।
- कीटनाशकों को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
इन प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करके आप अपने पौधों को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं और अपने बगीचे को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों