होली का त्योहार रंगों के साथ-साथ स्वादिष्ट मिठाइयों के बिना अधूरा माना जाता है। गुझिया, पेड़े और बर्फी जैसी मिठाइयां आमतौर पर खोये यानी मावा से तैयार की जाती हैं। लेकिन, तीज-त्योहारों के दौरान नकली खोया के मामले काफी सामने आते हैं। मिलावटखोर बाजार में नकली या सिंथेटिक मावा बेचने लग जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसी वजह से भारत सरकार ने खाद्य मिलावट को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि नकली मावा बेचने पर क्या सजा हो सकती है और भारत में मिलावटी खाद्य पदार्थों को बेचने पर क्या नियम बनाए गए हैं।
त्योहारों के दौरान, हर भारतीय घर में मिठाइयां जरूर बनती हैं और उन सभी में मावा का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में नकली मावा मार्केट में काफी बिकने लग जाता है, जिसे बनाने के लिए सिंथेटिक दूध, रिफाइंड आटा और डिटर्जेंट या सिंथेटिक तेल जैसे हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिलावटी मावा को खाने से फूड पॉइजनिंग, पेट की समस्या और किडनी पर बुरा असर पड़ता है।
भारत में मिलावटी या नकली खाद्य पदार्थ बेचना गंभीर अपराध माना जाता है। इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं, जो खाद्य पदार्थों की क्वालिटी और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Buying Tips: मार्केट से ताजा और दानेदार खोया खरीदने के अमेजिंग ट्रिक्स
इस अधिनियम की धारा 59 के तहत, अगर कोई व्यक्ति मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचता है और उसे पकड़ लिया जाता है, तो उसे जुर्माना और जेल हो सकती है। यह कानून खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।
FASSI से पहले इस कानून को लागू किया गया था, जिसमें कोई व्यापारी अगर नकली मावा बेचता है, तो उसे तीन साल की सजा और 5 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट ताजा खोया, मिठाइयों में स्वाद और मिठास होगी दोगुनी
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।