आप भी खरीद सकती हैं बैंक की नीलामी में गाड़ी, जानें कम कीमत में एकदम नई जैसी कार घर लाने का प्रोसेस

How To Buy Car In Auction: अगर आप कम कीमत में नई कार खरीदना चाहते हैं, तो बैंक की नीलामी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। बैंक नीलामी के दौरान उन गाड़ियों का ऑक्शन किया जाता है, जिन व्यक्तियों ने लोन लिया था लेकिन भुगतान नहीं किया। ऐसी कारें नीलामी के माध्यम से बेची जाती हैं। बता दें कि इनकी कीमत अक्सर बाजार मूल्य से कम होती है।
What is the process of auction by bank

जरूरत होने या कार चलाने वाले लोग कई बार सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बाजार मूल्य से कम पैसे पर नई जैसी चमचमाती गाड़ी अपने घर ला सकती हैं। जी हां, कम रेट पर। अगर आप भी कम कीमत में एकदम नई जैसी कार खरीदने का सोच रही हैं, तो बैंक की नीलामी के दौरान सेल की जा रही गाड़ियां एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि बैंक नीलामी में वह कारें बेची जाती हैं जो पहले किसी व्यक्ति ने लोन के लिए खरीदी थीं। लेकिन वह लोन का भुगतान नहीं कर पाया। ऐसे में बैंक इन कारों को नीलामी के माध्यम से बेच देते हैं। इस प्रोसेस में कार अक्सर बाजार से कम रेट पर मिल सकती है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बैंक नीलामी की कार को खरीदने का प्रोसेस क्या है।

बैंक नीलामी के दौरान कैसे करें कार की खरीदारी?

bank auction cars

बैंक नीलामी में शामिल होने के लिए व्यक्ति को पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद नीलामी की तारीख पर बिडिंग प्रोसेस में भाग लेकर पसंदीदा कार पर बोली लगानी होती है। इस नीलामी में आपको कार का निरीक्षण करने का भी मौका मिलता है, ताकि आप कार की वास्तविक स्थिति को चेक कर सकें। ऑक्शन जीतने के बाद आपको निर्धारित भुगतान कर वाहन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं। देखें पूरा प्रोसेस-

बैंक या नीलामी एजेंसी से जानकारी प्राप्त करें

कार के ऑक्शन में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी जो कारों की नीलामी करते हैं। बैंक की वेबसाइट पर ऑक्शन डेट, स्थान और शर्तें लिखी होती हैं। नीलामी में भाग लेने के लिए पहले से रजिस्टर करना होता है।

कार की जांच करें

आप नीलामी के दौरान जिस कार को खरीदना चाहते हैं। ऑक्शन से पहले कार का निरीक्षण करना बहुत जरूरी होता है। कई बार कारों की हालत अच्छी नहीं होती, इसलिए ध्यान से जांच करें। बैंक आम तौर पर कार की स्थिति के बारे में जानकारी ऑक्शन में शामिल होने वाले बिडर को देते हैं। अगर संभव हो तो कार को मैकेनिक से भी चेक करा सकते हैं।

नीलामी की तारीख और स्थान पर पहुंचे

how to buy auction cars

नीलामी की तारीख पर समय पर पहुंचें। वहां पर आपको कारों की जानकारी दी जाएगी और बिडिंग का प्रोसेस शुरू होगा। आपको जो कार पसंद है या आप जिस ब्रांड की कार में इंटरेस्ट रखते हैं(अगर वह वर्तमान में मौजूद है) उस पर बोल लगा सकते हैं। कार की बोली लगाते वक्त आपको अन्य लोगों से ज्यादा बोली लगानी होगी, ताकि आप कार जीत सकें।

नीलामी जीतने पर भुगतान करें

अगर आप नीलामी में जीत जाते हैं, तो आपको कार की कीमत का भुगतान करना होगा। यह आमतौर पर एक निर्धारित समय के अंदर करना होता है। भुगतान के बाद, आपको वाहन के पेपर और अन्य कानूनी दस्तावेज मिल जाएंगे, जिससे आप कार को अपने नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके लिए आपको स्थानीय आरटीओ ऑफिस (RTO) से संपर्क करना होगा। सभी कानूनी दस्तावेज प्राप्त करने के बाद, आप गाड़ी को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा कर उसे घर ले जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए क्या होता है e-Auction? कंपनी से लेकर कस्टमर तक कैसे उठाते हैं इसका फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP