बिहार में नीट पेपर लीक मामले के बाद नीतीश सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लाने का फैसला लिया है। यह कदम राज्य में शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को बनाए रखने के मकसद से उठाया गया है। यहां इस संदर्भ में कुछ खास बिंदुओं का सारांश दिया गया है।
आपको बता दें, बिहार विधानसभा ने 24 जुलाई को तीन संशोधन विधेयकों को पारित किया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक, 2024, और बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024। इन विधेयकों का मकसद राज्य की शिक्षा और नगरपालिका व्यवस्थाओं को सुधारना और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने का हवाला दिया गया है।
नीट (NEET) परीक्षा, जो कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, में पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। इस मामले ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा जगत में काफी चिंता और नाराजगी पैदा की है। इसलिए, अब पेपर लीक या इससे जुड़ी अन्य किसी भी गतिविधि में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों को कठोर सजा दी जाएगी।
बिहार विधानसभा से पेपर लीक बिल पास होने के बाद अब पेपर लीक करने वालों को 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस कानून के अंतर्गत सभी अपराध संज्ञेय (cognizable) और गैरजमानती (non-bailable) होंगे, अर्थात् पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तारी कर सकती है और जमानत आसानी से नहीं मिल सकेगी।
इसे भी पढ़ें: Paper Leak Law: पेपर लीक कानून के तहत दोषी पाए जाने पर होगी 10 साल की जेल और 1 करोड़ रुपए के जुर्माना, यहां जानें सब कुछ
अगर कोई अभ्यर्थी नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसे कम से कम तीन से पांच साल की सजा और अधिकतम 10 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। यह प्रावधान सुनिश्चित करता है कि परीक्षा प्रणाली में कदाचार और अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा में शामिल सेवा प्रदाता अगर कानून का उल्लंघन करते हैं तो उनके लिए एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही चार साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इस विधायक के लागू के बाद पेपर लीक की जांच अब डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Rule For Online Gaming: जानिए सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेमिंग पर क्या है भारत में नियम
बिहार विधानसभा में मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा पेश किया गया विधेयक पारित हो गया है, जिससे 1981 का कानून अब प्रभावी नहीं रहेगा। इस नए विधेयक का मकसद परीक्षा प्रणाली में सुधार लाना और कदाचार को रोकना है। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं में नामांकन और सरकारी सेवाओं के लिए आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें आती रहती थीं।
हाल के दिनों में हुई गड़बड़ियों के कारण केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित थीं और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत महसूस की गई। केंद्र सरकार पहले ही इस दिशा में कानून बना चुकी है, जिसे अब बिहार राज्य सरकार भी लागू कर रही है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में यह नया कानून लागू होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।