Cheque पर लिखे ये नंबर्स बताते हैं बैंकों के बारे में कई 'राज'.. जान लीजिए आज

चेक पर लिखे पहला नंबर उस चेक की संख्या के बारे में बताती है। यह नंबर 6 अंक की होती है। किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए चेक नंबर को ही देखा जाता है।
image

Bank का इस्तेमाल करने वाले कई लोग चेक का इस्तेमाल करते हैं। चेक के जरिए आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया को काफी सुरक्षित माना जाता है। आप भी अगर चेक का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने देखा होगा कि हर चेक में नीचे की ओर कुछ नंबर अंकित होते हैं। ये नंबर चेक पर यू हीं नहीं दिए जाते हैं। इन नंबरों में आपके बैंक अकाउंट की हर जानकारी छिपी होती है। हम आपको आज बताएंगे चेक पर लिखे नंबर्स में क्या-क्या राज छिपे होते हैं।

चेक नंबर

चेक पर लिखे पहला नंबर उस चेक की संख्या के बारे में बताती है। यह नंबर 6 अंक की होती है। किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए चेक नंबर को ही देखा जाता है। चेक के लेन-देन में सबसे जरूरी चेक नंबर ही होती है।

MICR कोड

white cheque detai;s

MICR का मतलब मैग्नेटिक इंककैरक्टर रिकॉग्निशन होता है। इस नंबर को चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है। इससे उस बैंक के खाताधारक के ब्रांच के बारे में जानकारी जुटाने में मदद मिलती है जिससे चेक को इश्यू किया जाता है। यह 9 अंक को कोड होता है। जो तीन हिस्सों में बंटा होता है।

बैंक कोड

MICR के बाद 3 अंक का बैंक कोड चेक पर लिखा होता है। इस कोड के जरिए खाताधारक के बैंक के बारे में जानकारी जुटाई जाती है। हर बैंक को एक कोड मिलता है। उदाहरण के लिए ICICI बैंक का 229 और HDFC का 240। इसी तरह आपके चेक में भी बैंक कोड लिखा होता है।

सिटी कोड

चेक पर सिटी का कोड भी लिखा होता है। इस कोड में आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन अक्षर को लिखा जाता है। इससे यह पता चलता है कि आपका चेक किस शहर से आया है।

बैंक कोड

blank cheque details

MICR के आखिरी के तीन अंक आपके बैंक का ब्रांच कोड होता है। हर बैंक का ब्रांच कोड अलग होता है। यह कोड देखते ही आप यह जान सकते हैं कि चेक किस बैंक से जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-जरूरी सामान रखने के लिए करती हैं बैंक लॉकर का इस्तेमाल, जानें Locker Key खोने को लेकर क्या हैं नियम

बैंक अकाउंट नंबर

चेक बुक में आपके बैंक अकाउंट का नंबर भी लिखा होता है। पुराने चेक बुक में बैंक अकाउंट का नंबर लिखा नहीं होता था लेकिन अब चेक बुक में बैंक अकाउंट नंबर लिखा होता है।

इसे भी पढ़ें-आखिर बैंकों में कैसे किया जाता है लोन सेटलमेंट? जानें क्या हैं इसके फायदे

ट्रांजेक्शन आईडी

cheque details in hindi

हर चेक के नीचे अंकित नंबर के अंतिम 2 अंक आपके ट्रांजेक्शन आईडी को दिखाते हैं। 29,30 और 31 एट पार चेक को दिखाते हैं। जबकि 9, 10 और 11 लोकल चेक की जानकारी देते हैं।

इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों गुल्लक को कहा जाता है Piggy Bank, जानें रोचक फैक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP