बच्चों में सेविंग्स की आदत डालने के लिए पेरेंट्स अक्सर उनके लिए गुल्लक या Piggy Bank लेकर आते हैं। बच्चों को बचपन से सिखाया जाता है कि वे अपने पास रखे हुए पैसे को गुल्लक में डालकर सेव करें। इसके अलावा बच्चों से यह भी कहा जाता है कि जब गुल्लक पूरा भर जाएगा तब उसे तोड़कर उसकी पसंद का सामान दिया जाएगा। वैसे तो गुल्लक कई तरह के होते हैं, बैंक, गोल, मिट्टी और सुअर के आकार समेत कई तरह के गुल्लक मशहूर है।
इसके अलावा कई सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स सेविंग प्लान के साथ पोस्टर और पैम्प्लेट में सुअर के आकार के गुल्लक की तस्वीर लगाते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर सेविंग इमेज सर्च करने पर भी सुअर के आकार वाली फोटो मिलती है, बता दे कि पिगी बैंक होने की असली वजह सुअर नहीं बल्कि कुछ और खास बात है, चलिए जानते हैं।
पिग्गी बैंक को हिन्दी में गुल्लक कहते हैं। गुल्लक एक छोटा कंटेनर होता है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर बच्चे पैसे बचाने के लिए करते हैं। गुल्लक आमतौर पर सिरेमिक या चीनी मिट्टी से बना होता है और इसे पेंट किया जाता है।
सालों पहले सब बैंक्स नहीं हुआ करते थे, तब लोगमिट्टी के बड़े-बड़े घड़े और मटकी में पैसे और गहने छुपाकर रखते थे। उस समय में सोने, चांदी और कांसे के सिक्के चलने का दौर था। इसके अलावा मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए भी खास तरह की मिट्टी का उपयोग किया जाता था, जिसे Pygg क्ले कहते थे। लोग जिस मटके और मिट्टी के बर्तन में पैसे और गहने रखते थे उसे ही धीरे-धीरे Pygg बैंक या Pygg पॉट कहा जाने लगा।
इसे भी पढ़ें: रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
ब्रिटेन के पैरागॉन बैंक के एक ब्लॉगके अनुसार, उस समय Y का प्रनंसीएशन U की तरह होता था, इसलिए लोग Pygg को पग कहा करते थे। सालों बाद फिर से जब Y को I की तरह प्रनंसिएट किया गया तब मिट्टी के मटके Pygg और जानवर के Pig दोनों का प्रनंसीएशन सेम हो गया। जब ये दोनों शब्द एक जैसे ही सुनाई देने लगे तब कुम्हार भी मिट्टी के Pygg पॉट को Pig यानी सूअर के आकार में बनाने लगे। सुअर के आकार वाले बैंक या गुल्लक को लोगों ने खूब पसंद किया और इसकी डिमांड और लोकप्रियता बढ़ गई। समय के साथ-साथ Pygg बैंक का नाम भी Piggy बैंक हो गया। समय के साथ साथ Pygg का मतलब पीछे रह गया और लोग Pig को ही Piggy बैंक समझने लगे।
इसे भी पढ़ें: भारत में क्यों किया गया था हारमोनियम को बैन, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।