कितने साल तक चलती है एक ट्रेन? जानें इससे जुड़े रोचक फैक्ट

ट्रेन में आप सभी ने कभी न कभी सफर किया होगा, ऐसे में क्या आपको पता है कि एक ट्रेन को रेलवे कब तक चलती है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं एक रेल की उम्र कितनी होती है।

 
What is the lifetime of rail

रेल में सफर तो हर आम आदमी करता है। रेल हमारे देश के मुख्य साधन में से एक है, जिसमें हर छोटे से लेकर बड़े तक लोग ट्रेवल करते हैं। ट्रेन की टिकट हर आम आदमी के लिए किफायती होती है और आने जाने के लिए सुरक्षित साधन भी, इसलिए हर व्यक्ति की पहली पसंद ट्रेन है। भारत में ज्यादातर लोग लंबी यात्रा के लिए ट्रेन को चुनते हैं। ये तो रही ट्रेन की बात, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन की लाइफ कितनी होती है। रेलवे ट्रेन को कितने साल तक चलती है और यात्री कोच की लाइफ खत्म होने के बाद उसका क्या होता है? यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो चलिए जानते हैं इस लेख में।

कब होती है ट्रेन की लाइफ खत्म या रिटायर

what is the lifespan of the train

भारतीय रेलवे में चलने वाली ICF कोच की लाइफ 25 से 30 साल की होती है। मतलब एक ट्रेन ज्यादा से ज्यादा 25 से 20 साल तक भारतीय रेलवे में सेवा देता है। इस 25-30 साल की अवधि में यात्री कोच की हर 5-10 साल में मेंटेनेंस होती है, जिससे उसमें टूटी-फूटी और पुरानी चीजों को बदला जाता है। यात्री कोच जब 25 साल सेवा दे देता है, तो उसे रिटायर कर ऑटो कैरियर में बदल दिया जाता है।

रिटायरमेंट के बाद ट्रेन का क्या होता है?

know interesting facts related train

25-30 साल तक यात्री कोच के रूप में सेवा देने के बाद ट्रेन को ऑटो कैरियर में बदला जाता है। यात्री कोच को NMG कोच में बदलने के बाद 5-10 साल तक फिर से इस्तेमाल किया जाता है। इन ट्रेनों का उपयोग एक से दूसरे राज्य में माल लाने ले जाने का काम किया जाता है। यात्री कोच को NMG कोच बनाने के लिए कोच को पूरी तरह से सील किया जाता है। कोच के अंदर मौजूद सभी सीट, पंखे और लाइट को हटा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन में कैसे करें खाना बुक, जानें पूरा स्टेप

मालगाड़ी बनाने के लिए ट्रेन के खिड़की दरवाजे (खिड़की दरवाजे की सफाई के ट्रिक) बंद किए जाते हैं। ट्रेन की मजबूती के लिए लोहे की पट्टियां लगाई जाती है। ट्रेन को इस तरह से बनाया जाता है, जिसमें आसानी से कार, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर जैसी कई छोटीबड़ी चीजों को आसानी से लोड किया जा सके। यानी यात्री कोच से रिटायर होने के बाद भी ट्रेन रेलवे को मालगाड़ी और एनएमजी कोच के रूप में सेवा देता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP