How To Remove Hard Urine Stains From Toilet Seat: घर की साफ-सफाई के साथ ही लोग बाथरूम और टॉयलेट रुम को क्लीनिंग पर खास ध्यान देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इन्हें समय पर साफ न किया जाए, तो यह इस पर लगे दाग पूरे घर के वातावरण को खराब देते हैं। साथ ही सीट पर मौजूद बैक्टीरिया की वजह से हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। कई बार समय न मिलने के कारण सीट पर यूरिन के दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि सफाई के बाद भी उनके निशान हटने का नाम नहीं लेते हैं।
अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो सीट पर तुरंत पानी न डाला जाएं, तो यह बदबू के कारण के साथ यहां की गंदगी का कारण भी बनता है। अगर आपके बाथरुम सीट पर यूरिन के दाग जमा हो गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये वाला हैक बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन स्टेन्स को हटा सकती हैं।
टॉयलेट सीट पर जमे यूरिन के दागों से छुटकारा पाना एक आम समस्या है, जो अक्सर घरों में होती है। यह दाग न केवल दिखने में खराब होते हैं, बल्कि ये बदबू और बैक्टीरिया का कारण भी बन सकते हैं। अधिकांश लोग इन दागों को हटाने के लिए महंगे और केमिकल-युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 5 रुपये का एक साधारण हैक आपके लिए इन दागों को हटा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में टॉयलेट क्लीन करना आपको भी लगता है आफत? बिना क्लीनर 10 मिनट में ऐसे हो सकता है साफ
दाग को हटाने के लिए आप 5 रुपये के फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर उसे सीट पर डालकर ब्रश की मदद से पूरे में फैलाएं। इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ कर टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें। अब साफ पानी की मदद से धुलकर साफ करें।
टॉयलेट सीट पर लगे दाग को हटाने के लिए आप 5 रूपये का मिलने वाला बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा का सीट पर डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से रगड़कर साफ पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें- बाथरूम से आने वाली स्मेल पूरे घर के माहौल को कर रखा है खराब, इन तरीकों से पा सकती हैं छुटकारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।