बाथरूम से आने वाली स्मेल पूरे घर के माहौल को कर रखा है खराब, इन तरीकों से पा सकती हैं छुटकारा

घर में मौजूद बाथरूम और टॉयलेट रूम को अक्सर लोग हफ्ते में दो से तीन बार साफ करते हैं ताकि बदबू न आए। लेकिन कई बार साफ करने के बावजूद तेज बदबू आती है, जो पूरे घर के माहौल को खराब कर देती है।
image

अगर घर में बाथरूम कमरे से अटैच या मेन गेट के पास बना है, तो इसे खास साफ-सफाई की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अटैच बाथरूम से आने वाली बदबू कमरे में बैठना मुश्किल कर देता है। वहीं अगर टॉयलेट रूम दरवाजे के पास है, तो उधर से गुजरना कठिन हो जाता है। खासतौर से बाथरूम में नमी, गंदगी और उचित वेंटिलेशन की कमी बदबू का कारण होती है। अब ऐसे में अधिकतर लोग महंगे से महंगे क्लीनिंग और फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं ताकि इस समस्या को खत्म किया जा सके। कहने को यह समस्या आम है लेकिन यह घर के माहौल के साथ स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है।

अगर आप बदबू समस्या को दूर करने वाले तरीकों को अपनाने के बाद भी परेशान हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बदबू को दूर कर सकती हैं।

टॉयलेट सीट के फ्लैश बॉक्स में डालें फिटकरी

toilet cleaning easy tips

बाथरूम से बदबू आने का मुख्य कारण टॉयलेट सीट होती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने के बाद अच्छे से फ्लश करें। बदबू को दूर रखने के लिए सफाई के दौरान फ्लश टैंक में फिटकरी डालें। फिटकरी सीट पर लगने वाले दाग धब्बों और बदबू को दूर रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की टाइल्स पर लगे बिंदी के निशान को हटाने के लिए बस छिड़कें यह पाउडर, फटाफट होगा साफ

नाली को करें साफ

अगर नहाने और फ्रेश होने का बाथरूम एक है, तो इसमें मौजूद नाली को हफ्ते में दो से तीन बार क्लीन करें। इससे न केवल पानी रुकेगा बल्कि बदबू जैसी समस्या भी दूर रहेगी। लंबे समय तक नली में कचरा जमा रहने की वजह बाथरूम में बदबू आने लगती है, जो घर के माहौल को भी कई बार खराब करता है।

डिटर्जेंट पाउडर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

Indian bathroom cleaning hacks

बाथरूम को साफ करने के लिए आप एक पाउडर तैयार करके रख सकती हैं। इसके लिए दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और एक बड़ा चम्मच टॉयलेट क्लीनर को डालकर अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे पानी में मिलाकर पॉट में डालकर 30 मिनट छोड़कर ब्रश की मदद से साफ करें। इसकी मदद से आप बाथरूम के किनारे और गंदी जगह को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।

बाथरूम डस्टबिन को रखें साफ

सेनेटरी पैड को रखने के लिए अगर आप बाथरूम में डस्टबिन करती हैं, तो उसे तुरंत क्लीन करें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बदबू आने का कारण हो सकता है। साथ ही अगर आप नेक्स्ट डे खाली करती है कूड़ेदान तो इसके लिए सेनेटरी पैड को पॉलीबैग में डालकर डस्टबिन में नेप्थलीन की गोली रखें।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम की बदबू नहीं छोड़ रही पीछा? टिश्यू पेपर वाला यह हैक कर सकता है स्मेल दूर करने में मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP