प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग जब नई नौकरी ज्वाइन करते हैं, तो उन्हें HR डिपार्टमेंट के द्वारा CTC और टोटल CTC बताया जाता है। हालांकि, यह सुनने में आपको एक जैसा लग सकता है, लेकिन दोनों में बहुत अंतर होता है। अगर आप पहली बार प्राइवेट नौकरी करने जा रहे हैं, तो आपको CTC और टोटल CTC के बारे में जान लेना जरूरी है। कई बार सीटीसी और टोटल सीटीसी के बीच अंतर लोगों को समझ नहीं आता है और उन्हें नुकसान झेलना पड़ जाता है।
इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको CTC, टोटल CTC और इन-हैंड सेलरी के बीच अंतर बताने जा रहे हैं।
सीटीसी का मतलब है कॉस्ट टू कंपनी, जिसका इस्तेमाल कंपनी द्वारा किसी कर्मचारी को रखने के लिए किया जाने वाला कुल खर्च है। CTC आपकी सैलरी पैकेज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें ग्रॉस सैलरी, अलाउंस और लाभ भी शामिल होते हैं। CTC में बेसिक सैलरी के साथ HRA, कन्वेंस अलाउंस, स्पेशल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी, मेडिकल इश्योरेंस, मील कूपन, बोनस और इंसेटिव जैसी चीजें मिलती हैं।
टोटल CTC, CTC का एक विस्तृत वर्जन है, जिसमें कंपनी द्वारा कर्मचारी के लिए किए जाने वाले सभी तरह के खर्चें शामिल होते हैं, जिसमें डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट बेनिफिट्स शामिल हैं।
टोटल सीटीसी में CTC के अलावा, ESOPs, रिलोकेशन एक्सपेंस, कंपनी कार या फ्यूल अलाउंस, वन-टाइम जॉइनिंग बोनस और कर्मचारी को दिए जाने वाले कई दूसरे इन-डायरेक्ट बेनिफिट्स भी शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें - सैलरी में चाहिए हाइक, तो नई कंपनी ज्वाइन करने से पहले कर लें ये काम
इन-हैंड सैलरी उसे कहते हैं, जो किसी कर्मचारी को उसके ग्रोस सैलरी से सभी टैक्स डिडक्शन के बाद उसके बैंक खाते में भेजी जाती है।
मान लीजिए एक कर्मचारी की टोटल CTC 18,00,000 रुपये है, तो आपको इन-हैंड सैलरी कितनी मिलेगी?
Total CTC= फिक्स्ड सैलरी+कंपनी कॉन्ट्रीब्यूशन्स+वैरिएबल पे+एडिशनल बेनिफिट्स
Total CTC=11,00,000+1,15,860+3,00,000+1,84,000=18,00,000 रुपये
इसे भी पढ़ें - क्या 8th Pay Commission से 3 गुना बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, कब से होगा लागू?
टोटल डिडक्शन =72,000+30,000+1,80,000=2,82,000 रुपये
सालाना इन-हैंड सैलरी= फिक्स्ड सैलरी−डिडक्शन
इन-हैंड सैलरी=11,00,000−2,82,000=8,18,000 रुपये
मंथली इन-हैंड सैलरी=8,18,000/12=68,167 रुपये
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।