Switch Board Cleaning Tips: मात्र 10 रुपये में साफ करें स्विच बोर्ड पर लगे बटन

घर में लगे बिजली के स्विच गंदे हो गए हैं और आप इन्हें साफ करने के घरेलू नुस्खे ढूढ़ रही हैं, तो अपनाएं ये आसान हैक्स।

How do you clean dirty switches

Electricity Switch Board Cleaning Tips: घर को साफ करने के लिए महिलाएं एक से बढ़कर एक तरकीब अपनाती हैं। कहीं घर पर कोई फंक्शन या फिर मेहमान आने वाले हैं तो घर की सफाई और भी जोरों-शोरों से होने लगती हैं। घर को चकाचक रखना हर महिला की कोशिश होती है। लेकिन इसके बाद भी कुछ सामान ऐसे होते हैं जिनकी सफाई महीनें या फिर साल में एक बार की जाती है। इस वजह से इस पर धूल जम जाती है और कभी-कभी इन पर लगे दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि काफी मेहनत करनी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हाल घर में लगे बिजली के इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड का होता है। अधिकतर लोग बिजली के सामान की सफाई करने से बचते हैं क्योंकि इसमें करंट लगने का खतरा होता है। अगर आपके घर पर लगे स्विच गंदे हो गए हैं तो इन आसान तरीकों को अपना सकती हैं।

सफाई करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

switch off button

बिजली वाले सामानों को साफ करने से पहले पावर सप्लाई बंद करना न भूलें। अगर आप बिना पावर सप्लाई बंद किए इसकी सफाई करना शुरू करती हैं, तो इससे करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप पूरे घर की पावर सप्लाई बंद नहीं कर सकते हैं, तो फ्यूज प्लग निकालें। इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के सफाई कर सकती हैं। बचाव करने के लिए सूखी चप्पल पहनकर सफाई शुरू करें।

टूथपेस्ट से करें सफाई चमक जाएंगे स्विच

how to clean switch with toothpaste

टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम सभी दांत की सफाई के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इससे गंदे स्विच को भी चमका सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में टूथपेस्ट को निकाल लें। अब पेस्ट में बेकिंग सोडा और पानी की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को गंदे हुए स्विच बोर्ड पर लगाकर रगड़ें। कुछ समय के बाद कॉटन कपड़े की मदद से पोंछ कर साफ करें। ( सीढ़ियों पर जमी गंदगी को साफ करने के आसान टिप्स )

स्पिरिट से चमका जाएगा स्विच

बाजार में मिलने वाले स्पिरिट का मदद से गंदे हुए स्विच बोर्ड को चुटकियों में साफ कर सकती हैं। यह लंबे समय से जमी हुई गंदगी को बाहर निकाल कर देता है। इससे सफाई करने के लिए सबसे पहले कॉटन के कपड़े में स्पिरिट लगाकर हल्का गिला करें। अब आप इस कपड़े की मदद से स्विच को रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Hacks: सिर्फ एक चम्मच चाय पत्ती से चांदी की पायल यूं हो जाएगी साफ, बस जान लें तरीका

सैनिटाइजर से करें साफ

how to clean dirty switches

कीटाणुओं के मारने वाले सैनिटाइजर का इस्तेमाल आप स्विच को साफ करने में कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कॉटन के कपड़े को सेनेटाइजर की मदद से गिला कर लें। इसके बाद इस कपड़े को स्विच पर रगड़ें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Sutterstock, Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP