herzindagi
best way to clean a grill in hindi

जाने ग्रिल साफ करने का आसान तरीका

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी ग्रिल पर जमी गंदगी से परेशान हो गई हैं तो हमारे बताए सफाई करने के इस तरीके को जरूर अपनाएं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-22, 17:00 IST

हमारा स्वास्थ्य अच्छे खाने पर निर्भर करता है और अच्छा खाना निर्भर करता है किचन और उन बर्तनों की साफ सफाई पर जिनमें बना खाना हम खाते हैं। हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की जिन बर्तनों में हमारा खाना बनता है उनकी सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाए।

आज हम आपको ग्रिल को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं। अगर आप इस तरीके से ग्रिल की सफाई करेंगी तो आपको बार-बार ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। तो आइए जानते हैं ग्रिल साफ करने का तरीका।

ग्रेट्स को निकालकर करें साफ

grill grates

अगर आप ग्रिल को अच्छे से अंदर तक साफ करना चाहती है तो सबसे पहले उसके ग्रेट्स को निकालकर साफ करें। अगर आप ज्यादा दिन तक ग्रिल को साफ नहीं करती हैं तो ग्रेट्स गंदे और चिपचिपे हो जाएंगे और उसमें खाना चिपक जाएगा। ऐसे में ग्रेट्स को अच्छे से साफ करने के लिए आप एक क्लीनिंग ब्रश और साबुन वाले गर्म पानी का इस्तेमाल करें। यह आपके ग्रेट्स को अच्छे से साफ कर देगा।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Grill Cleaning Hacks: किचन की चिपचिपी खिड़की की ग्रिल को इस 1 चीज से करें एकदम साफ

ग्रिल की अंदर से करें सफाई

grill interior cleaning

सफाई चाहे किसी भी सामान की हो लेकिन अंदर से बाहर तक पूरी होने चाहिए। अगर आप ग्रिल साफ कर रही हैं तो उसकी केवल ऊपरी सफाई न करें। जब आप ग्रिल के ग्रेट्स की सफाई करें तो उसे सूखने के लिए रख दें और तब तक अंदर से साफ करें।

ग्रिल को अंदर से साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में थोड़ा-सा डिश सोप(घर पर बनाएं लिक्विड डिश सोप) और थोड़ा-सा पानी मिक्स कर दें। अब इस घोल को ग्रिल के अंदर स्प्रे करें और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद एक स्टेनलेस स्टील ब्रश से ग्रिल के अंदर सफाई कर लें। आखिर में किस कपडे या फिर स्पंज से इसे साफ कर दें।

ऐसे करें ग्रिल को बाहर से साफ

grill exterior cleaning

आप एक बार ग्रिल को अंदर से साफ करके रख सकती हैं लेकिन उसके बाहर रोज-रोज गंदगी जम जाती है ऐसे में कैसे साफ किया जाए ग्रिल? अब आपको ग्रिल साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी।(घर पर बनाएं कपड़े धोने का साबुन)

एक मग में साबुन वाला गर्म पानी लें और स्पंज या किसी साफ माइक्रोफाइबर कपड़े को पानी में भिगोकर ग्रिल को बाहर से साफ कर दें। ग्रिल की सफाई करने में आपका समय जरूर लगेगा लेकिन सफाई अच्छे से हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे

आप ग्रिल को किस तरह साफ करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।