herzindagi
what is ribi digita currency in hindi

1 दिसंबर से यूज कर पाएंगी करेंसी नोटों का डिजिटल स्वरूप, मिलेंगे कई सारे फायदे

आरबीआई ने आज से यानी 1 दिसंबर से डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 13:17 IST

आरबीआई समय-समय पर कई सारी सुविधाओं को लोगों के लिए शुरू करता रहता है। आज से आरबीआई ने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके माध्यम से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे जो हम आपको इस लेख में बताएंगे और इसके साथ-साथ आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे इसका यूज कर पाएंगी।

जानिए क्या है डिजिटल करेंसी?

how can we use rbi digital currency

आज के समय में डिजिटली ट्रांजेक्शन बहुत इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि रिटेल यूज के लिए हाल ही में 1 नवंबर को केंद्रीय बैंक ने सिर्फ होलसेल ट्रांजेक्शन के लिए डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया था लेकिन आज से यानी 1 दिसंबर से इस डिजिटल करेंसी को रिटेल यूज के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है।

इसके साथ आपको यह भी बता दें कि यह रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट भी है। यह अभी कुछ स्थानों पर ही शुरू किया जाएगा और इसकी सफलता के बाद बाकी जगहों को धीरे-धीरे इससे जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) भी कहा जाता है।

कैसे कर सकती हैं डिजिटल करेंसी का यूज?

डिजिटल करेंसी को आरबीआई की तरफ से जारी किया गया है। आपको बता दें कि यह एक डिजिटल टोकन की तरह से काम करेगा। इसका यूज आप आसानी से अपने साधारण रुपये के लेन-देन की तरह की कर पाएंगी। इस डिजिटल करेंसी को ई-रुपये भी कहा जाता है।(100, 200, 500 और 2000 रुपए के एक नोट को छापने में खर्च होते हैं इतने रुपए)

आपको बता दें कि इसका डिस्ट्रीब्यूशन हमारे देश में मौजूद बैंकों के द्वारा ही होगा। अगर आप इसका यूज करना चाहती हैं तो आप डिजिटल वॉलेट के माध्यम से इसका यूज कर पाएंगी। इसके करेंसी की मदद से आप किसी अन्य व्यक्ति से भी लेन-देन कर सकती हैं।

इसके साथ-साथ आप किसी दुकानदार से भी करेंसी नोट के इस डिजिटल स्वरूप की मदद से लेनदेन कर सकती हैं। इसका यूज करने के लिए आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

इसे भी पढ़ें-जानिए क्यों लिखा होता है हर नोट पर 'मैं धारक को... रुपये अदा करने का वचन देता हूं'

मिलेंगे ये फायदे

अगर आपके पास कैश नहीं होंगा तो इस डिजिटल करेंसी की मदद से आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगी। इसके साथ-साथ आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि आप बिना इंटरनेट के भी इसका यूज कर पाएंगी और इसकी वैल्यू भी उतनी ही होगी जितनी करेंसी की होती है। आप आसानी से इस करेंसी के माध्यम से मोबाइल वॉलेट से ही पेमेंट कर पाएंगी। इसके अलावा काला धन और मनी लॉन्ड्रिंग पर भी लगाम लगेगी।

इसे भी पढ़ें- भारत में चलता था 10 हज़ार रुपए का नोट, जानें कब और कैसे हुआ बंद

तो यह थी जानकारी डिजिटल करेंसी से जुड़ी हुई। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।