Railway Kavach System: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद से चारों तरफ यात्रियों की सुरक्षा पर बातें हो रही हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि इस तरह की दुर्घटना होने के पीछे की वजह क्या है? यही कारण है कि लोग भारतीय रेल के 'कवच सिस्टम' पर भी सवाल कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 'कवच सिस्टम' के बारे में ही बताएंगे।
रेलवे का कवच सिस्टम क्या है?
बता दें कि मार्च 2022 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में कवच सिस्टम का सफल ट्रायल हुआ था। कवच सिस्टम को लगाने के पीछे की वजह ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाना है। यह एक तरह का ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम होता है। बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा कवच टेक्नोलॉजी को विकसित किया गया है। (Indian Railway में कभी ना लें जाएं ये चीजें)
कैसे काम करता है ये कवच
कवच इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस का एक सेट है जिसकी मदद से ट्रेनों की स्पीड नियंत्रित रहती है। कवच की मदद से लोको पायलट को सिग्नल पासिंग एट डेंजर और ओवर स्पीडिंग से बचने में मदद मिलती है। कवच इंजनों के बीच टक्कर को रोकने में भी मदद करता है। इसके साथ-साथ खराब मौसम जैसी परिस्थिती में भी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लोको पायलट की मदद करता है।
हाल ही में हुई घटना के बाद रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में कवच सिस्टम नहीं लगा हुआ था। कुल मिलाकर देखें तो ट्रेन को हादसों से बचाने और यात्रा कर रहे लोगों की कवच सिस्टम सुरक्षा करता है।
इसे भी पढ़ेंःOdisha Train accident: भारत के 5 सबसे खतरनाक ट्रेन हादसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों