ट्रेन टिकट पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस बुकिंग के समय ना करें कंजूसी

कई लोग ट्रेन टिकट बुकिंग के समय कंजूसी करते हैं और यही कारण है कि बाद में उन्हें परेशानी आती है। आज हम आपको इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

 

indian railway offers travel insurance

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसको देखते हुए अब आप समझ गए होंगे कि ट्रैवल इंश्योरेंस कितना अधिक जरूरी है। इन सबके बावजूद भी भारतीय ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं लेते हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने का सोच रही हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ना भूलें।

35 पैसे चुका कर 10 लाख की बीमा कैसे पाएं

ट्रेनों में टिकट बुकिंग से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प मिलता है और यात्री सिर्फ 35 पैसे चुका कर 10 लाख की बीमा सुरक्षा का फायदा उठा सकते हैं। तो क्या आप महज 35 रुपये के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना नहीं चाहेगी। बता दें कि ट्रेन ट्रैवल इंश्योरेंस रेलवे नहीं बल्कि बीमा कंपनियां मुहैया कराती है। यह सुविधा उन लोगों को मिलती हैं जो ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं।

कैसे मिलेगी ट्रैवल इंश्योरेंस की सुरक्षा

indian railways offers travel insurance up to rupees ten lakh

अगर आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करती हैं तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का एक विकल्प मिलता है। बुकिंग के अंत में आपको एक विकल्प मिलता है से आप ट्रैवल इंश्योरेंस को चुन सकती है। इसके लिए महज आपको 35 रुपये देने होते हैं। अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आपको यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें :भारत के 5 सबसे खतरनाक ट्रेन हादसे

ओडिशा में हुआ था भयानक हादसा

ओडिशा में बीते शुक्रवार, 2 जून को बीती तीन सदी में सबसे भयानक ट्रेन हादसा हुआ। इस दिन एक साथ तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं और 275 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई। हालांकि अभी इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा कि कितने लोग घायल है। ऐसे में अगली बार आप जब भी ट्रेन में यात्रा करें तो ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ना भूलें।

इसे भी पढ़ें : लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP