अगर आप भी कार या टू-व्हीलर चलाती हैं और अक्सर शहर की सड़कों या हाईवे पर ड्राइव करती हैं, तो आपने रास्तों पर सफेद और पीली रंग की डॉटेड, सिंगल और डबल लाइनों पर ज़रूर ध्यान दिया होगा। अगर आप सड़क पर बिना सोचे-समझे सड़क पर बनी डॉटेड, सिंगल और डबल लाइनों को देखकर बिना सोचे-समझे बस गुजर जाते हैं, तो यह आदत आपको मुश्किल में डाल सकती है! अक्सर हम ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड लिमिट पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन रोड पर बनी इन सफेद और पीली लाइनों के असली मतलब को नजरअंदाज कर देते हैं। असल में ये लाइनें आपकी सेफ्टी के लिए ही बनाई जाती हैं और इनके नियम तोड़ने पर न केवल भारी जुर्माना लग सकता है, बल्कि सड़क हादसे का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। अगर आप भी गाड़ी चलाने की शौकीन है, तो यहां समझिए इन लाइन्स का सही मतलब क्या है।
अगर आपको सड़क के बीच में डॉटेड यानी छोटी-छोटी टूटी हुई सफेद या पीली लाइन बनी हुई नजर आए, तो इसका मतलब यह है कि यहां ओवरटेक करना या लेन बदलने की नियमों के अनुसार अनुमति है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि इसका मतलब ये नहीं कि आप बिना देखे ओवरटेक कर लें ट्रैफिक, स्पीड और सामने से आने वाली गाड़ियों को देखकर ही सुरक्षित ढंग से ओवरटेक करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- सड़क के डिवाइडर पर पौधे क्यों लगाए जाते हैं? असली वजह जान हैरान रह जाएंगी आप
सड़क पर बनी सिंगल सॉलिड लाइन का मतलब होता है कि उस स्थान पर ड्राइवर को लेन बदलने की अनुमति नहीं है। यह लाइन अक्सर हाईवे, मोड़, पुल या ऐसी जगहों पर बनाई जाती है जहां आगे का ट्रैफिक साफ नजर नहीं आता या सड़क पर खतरा ज्यादा होता है। सिंगल सॉलिड लाइन का मकसद सड़क पर सुरक्षा बनाए रखना और हादसों को रोकना होता है। यदि कोई वाहन चालक इस लाइन के बावजूद लेन बदलता है या ओवरटेक करता है, तो यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है और उस पर जुर्माना भी लग सकता है।
सड़क पर बनी डबल लाइन का मतलब होता है कि ड्राइवर को उस जगह पर ओवरटेक और लेन बदलने दोनों की सख्त मनाही है। जब सड़क के बीचों-बीच दो सीधी और बिना टूटी हुई लाइनें बनी होती हैं, तो यह ड्राइवर को संकेत देती हैं कि यहां से कार-दोपहिया गाड़ी आगे-पीछे निकालना, दूसरी लेन में जाना या ओवरटेक करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। इन लाइन्स को उन जगहों पर बनाया जाता है, जहां पर विजिबिलिटी कम होती है, ट्रैफिक का मूवमेंट ज्यादा रहता है या सड़क के दोनों ओर से तेज रफ्तार में गाड़ियां आती-जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- दिन में केवल 2 घंटे ही दिखाई देती है यह सड़क...फिर हो जाती है गायब, जानें क्या है इसका रहस्य
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।