कई लोग अपनी पत्नी के लिए ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस ढूढ़ते हैं जिसमें मैटरनिटी कवर भी हो क्योंकि इससे उन्हें कई तरह के लाभ मिलते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रेग्नेंसी के पूरे खर्च को कवर नहीं करती हैं।
इस वजह से आपको एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए जिसमें मैटरनिटी बेनिफिट भी मिलें लेकिन आपको मैटरनिटी कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1)जरूर जानें की क्या होगा कवर
आपको बता दें कि मैटरनिटी कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहलेयह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि उसमें कौन-कौन से ट्रीटमेंट को कवर किया जा रहा है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी होगी तो आप यह पता कर पाएंगे कि आपको किन चीजों का बेनेफिट उस एक हेल्थ इंश्योरेंस में मिलेगा। जैसे अगर आपको किसी हेल्थ इंश्योरेंस में फर्टिलिटी, बर्थ कंट्रोल प्रोसेस और स्टरलाइजेशन ट्रीटमेंट का बेनिफिट मिल रहा है तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
इसे जरूर पढ़ें- किसे करवाना चाहिए कैसा हेल्थ इंश्योरेंस, जानें ये जरूरी जानकारी
2)जानिए क्लेम सेटेलमेंट बारे में
अगर आप मैटरनिटी कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस लेने जा रहे हैं तो आपको पॉलिसी के अनुसार प्री और पोस्ट नेटल केयर के बारे में यह जानकारी भी रखनी होगी कि उसमें यह बेनिफिट मिलेगा या नहीं। साथ ही आपको यह भी चेक करना चाहिए कि इनमें कैशलेस और रीइंबर्समेंट शामिल हैं या नहीं।
आपको बता दें कि कुछ हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां कैशलेस सुविधा देती है जिससे हॉस्पिटल में कैशलेस सुविधा का आपको लाभ मिलता है साथ ही आपको रीइंबर्समेंट भी मिलता है जब आप पहले अपने पैसों से बिल देते हैं फिर आपको हॉस्पिटल के बिल के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनी में रीइंबर्समेंट फाइल करनी होती है।
इसे भी पढ़ेंःTerm Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन 4 बातों का रखें खास ख्याल
3)जरूर चेक करें यह सभी बातें
आपको बता दें कि जब आप मैटरनिटी बेनिफिट वाला हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो कई सारी कंपनियों को कंपेयर करना चाहिए। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि कौन सी कंपनी से आपको कितना अधिक फायदा मिल रहा है। साथ ही आपको यह भी चेक करना चाहिए कि मां बनने वाली महिला और नवजात शिशु की हेल्थ केयर के लिए क्या बेनिफिट मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि रेगुलर हेल्थ कवर की तुलना में ऐसी पॉलिसी जिसमें मैटरनिटी बेनिफिट भी होता है उसकी कीमत अधिक होती है। साथ ही आपको हेल्थ पॉलिसी की सब-लिमिट को भी चेक करना चाहिए।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको मैटरनिटी कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों