herzindagi
image

रोज सुबह उठने पर होता है कमर दर्द तो अपनी गद्दे पर दें ध्यान! जानें अच्छी नींद के लिए कौन-सी मैट्रेस का कर सकते हैं चुनाव?

अच्छी नींद के लिए, जिन गद्दों पर हम सोते हैं, उनका कम्फर्टिंग होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी मैट्रेस सही नहीं है, तो इससे आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-17, 18:56 IST

हम सभी सुकून भरी नींद पाना चाहते हैं। दिनभर काम करने के बाद, अगर नींद अच्छे से न आए, तो अगले पूरे दिन थकान और चिड़चिड़ापन बना रहता है। नींद न आने और सुबह उठकर शरीर में दर्द महसूस होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से एक आपकी मैट्रेस का ठीक न होना भी है। अगर आपका गद्दा सही नहीं है, तो इससे आपको कई हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं। वहीं, इसकी वजह से नींद भी सही से नहीं आती है। ऐसे में Hypoallergenic Mattresses आपकी मदद कर सकती हैं। यह क्या होती हैं और किन संकेतों से आपको समझ जाना चाहिए कि अब आपको आपके पुराने गद्दों को बदल देना है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी Anand Nichani दे रहे हैं। वह Magniflex India में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Hypoallergenic Mattresses क्या होती हैं?

signs you should change your current mattress

Hypoallergenic Mattresses इस तरह के मैटेरियल और फीचर्स से बनी होती हैं, जो एलर्जी पैदा करने वाली चीजों जैसे धूल, मिट्टी, फफूंद, पालतू जानवल के बाल और कई तरह की चीजों को इकट्ठा होने से रोकती है। इन चीजों की वजह से सांस से जुड़ी दिक्कतें, एलर्जी, स्किन इरिटेशन और भी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में Hypoallergenic Mattresses का चुनाव सही रहता है। ये ऐसे मैटेरियल से बनी होती हैं, जो डस्ट पार्टिकल्स को नेचुरली दूर करता है। ये बच्चों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होती हैं। इसमें बैक्टीरिया की ग्रोथ भी जल्दी नहीं होती है। ये मैट्रेस ऑर्गेनिक मैटेरियल से बनी होती हैं। इसके साथ एक कवर भी होता है। जिसे हटाकर आप आसानी से धो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बिना वाशिंग मशीन कंबल धोने के लिए लें इन हैक्स की मदद

कैसे जानें कि अब आपको अपने घर में इस्तेमाल हो रहे गद्दों को बदल देना चाहिए?

what is hypoallergenic mattress

  • अगर आपको सही से नींद नहीं आ रही है, सुबह उठने पर पीठ में दर्द महसूस हो रहा है और आप एलर्जी का शिकार हो रहे हैं, तो यह इस बात का इशारा है कि आपको अपनी मैट्रेस को बदल देना चाहिए।
  • जब मैट्रेस ज्यादा पुरानी हो जाती हैं, तो उनमें किसी तरह गड्ढा होने लगता है, वहीं कई जगह लम्पस पड़ जाते हैं। इसके चलते स्पाइन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।
  • आंखों से पानी आना, कफ होना और बार-बार छींक आना, इस तरह की एलर्जी भी मैट्रेस की वजह से हो सकती है।
  • आमतौर पर किसी गद्दे की लाइफ 7-10 साल की होती है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि इसमें किस मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

 यह भी पढ़ें- गद्दे में से आ रही है बदबू तो ये आसान टिप्स आएंगे आपके काम

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।