घर की और घर में मौजूद हर एक चीज का साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखना चाहिए। खासतौर पर कंबल और रजाई जैसे चीजों की सफाई को नजरअंदाज करना बहुत गलत है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से बिना वाशिंग मशीन के कंबल धो सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में विस्तार से।
बहुस से लोगों को लगता है कि हम घर पर कंबल नहीं धो सकते हैं। तो कुछ लोगों को लगता है कि कंबल सिर्फ वाशिंग मशीन में ही धोए जा सकते हैं जो गलत है। कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप कंबल को आसानी से धो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःपुराना कंबल फेंकने से पहले ऐसे करें इस्तेमाल, ये हैक्स आएंगे आपके बहुत काम
अगर आपका कंबल छोटा है तो आप एक टब में गर्म पानी लें और उसमें डिटर्जेंट डालें। ध्यान रहे कि आप जरूरत से ज्यादा पानी ना डालें, ऐसा करने से कंबल टब में डालते ही सारा पानी बाहर गिर जाएगा। कब कंबल को टब में डालें और कम से कम 2 घंटे के लिए पड़े रहने दें। अब कंबल को साफ पानी से धोएं। जब सारा डिटर्जेंट निकल जाए तो कंबल को कड़कती धूप में डाल दें।
अगर आपका कंबल बड़ा है और टब में नहीं आ पा रहा है तो आप उसे साफ करने के लिए बाथरूम को साफ कर लें। अब बाथरूम के फर्श पर कंबल रखें और पानी डालें। अब कंब पर डिटर्जेंट डालें और हल्के हाथ से साफ करने की कोशिश करें। ऐसा करने पर आपके कंबल की गंदगी निकल जाएगी जिसे आप सुखा सकते हैं।
कंबल को तब तक सुखाएं, जब तक वो पूरी तरह से सुख ना जाए। वहीं अगर कंबल एक दिन में नहीं सुख पाया है तो आप अगले दिन कुछ घंटों के लिए धूप में दोबारा रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःBlankets for winters: कड़कड़ाती ठंड में मिलेगा तपती गर्मी का एहसास, जब ये विंटर ब्लैंकेट होंगे आपके पास
कंबल को धोते वक्त ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इससे कंबल का कपड़ा खराब होता है जिससे कंबल काफी पुराना लगता है।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद आप आसानी से कंबल को धो सकते हैं। इन टिप्स की अलावा अगर आप घर की साफ-सफाई से जुड़े कुछ और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।