How to grow hyacinth plant- आजकल लगभग किसी को गार्डनिंग करना पसंद होता है। जब किसी को थोड़ा बहुत असम मिलता है वो गार्डन में कोई न प्लांट लगाने लगते हैं या फिर उसकी देख-रेख करते रहते हैं।
हमारे आसपास ऐसे कई फल-फूल है, जिन्हें गार्डन में लगाना काफी अच्छा माना जाता है। कुछ ऐसे भी प्लांट्स होते हैं, जिन्हें गार्डन में लगाने से गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाती है।
हायसिंथ एक ऐसा ही प्लांट है, जिसे बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, लेकिन गार्डन में लगाने की बाद गार्डन की खूबसूरती बढ़ लाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हायसिंथ फूल का और इसे गार्डन में कैसे लगा सकते हैं।
क्या है हायसिंथ प्लांट? (what is hyacinth plant)
हायसिंथ प्लांट एक बारहमासी पौधा है। इस खूबसूरत फूल को कई लोग जलकुंभी के नाम से भी जानते हैं। इसे कई लोग पानी के ऊपर तैरने वाला एक पौधा भी बोलते हैं ,जो मूलतः अमेजन का है।
हायसिंथ प्लांट की लोकप्रियता इस कदर है कि इस फूल को आज के दिन लगभग हर घर में उगाया जाता है। यह फूल एक नहीं, बल्कि नीले, बैंगनी, सफेद, गुलाबी या लाल रंग का होता है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं और पूरे वसंत में खिलते रहते हैं।
हायसिंथ प्लांट लगाने के लिए सामग्री (hyacinth plant growing items)
- हायसिंथ प्लांट का बीज
- बीज
- खाद
- मिट्टी
- गमला
- पानी
हायसिंथ प्लांट का बीज कहा से खरीदें? (where to by hyacinth plant seed)
यह हम सभी जानते हैं कि किसी भी फल-फूल या सब्जी का पौधा लगाने के लिए बीज का सही होना बहुत जरूरी है। अगर बीज सही नहीं है तो सभी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए हायसिंथ प्लांट का बीज भी सही खरीदना बहुत जरूरी है।
हायसिंथ प्लांट का बीज खरीदने के लिए आप किसी नर्सरी में जा सकते हैं। नर्सरी में अच्छे और सस्ते दामों पर बीज मिल जाते हैं। इसके वाला आप बीज भंडार से भी हायसिंथ प्लांट का बीज खरीद सकते हैं।
हायसिंथ प्लांट का बीज लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (things to know before hyacinth plant growing)
हायसिंथ प्लांट का बीज लगाना या फूल उगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पौधे का बीज लगाने से पहले आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-
- सबसे पहले जिस मिट्टी को गमले में डालने वाले हैं, उसे बारीक फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें।
- मिट्टी को कुछ समय धूप में रखने से उसमें मौजूद कीड़े भाग जाते हैं। मिट्टी में मौजूद जंगली घास को भी अलग कर लें।
- इसके बाद मिट्टी में 2-3 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें। इसके बाद मिट्टी में 1-2 इंच गहरा हायसिंथ बीज को दबाकर फिर से मिट्टी को बराबर कर लें।
- गमले में बीज लगाने के बाद 1-2 मग पानी को डालना न भूलें।
- गमले में हायसिंथ प्लांट का बीज लगाने के बाद गमले को धूप में रख दें।
- नोट: अगर बीज पौधा के रूप में है, तो सबसे पहले पौधे को गमले के बीच में डालकर एक हाथ से पकड़े रहे हैं, दूसरे हाथ से खाद युक्त मिट्टी को डालकर बराबर कर लें।
- नोट: हायसिंथ प्लांट की ग्रोथ अच्छी है, इसके लिए आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। अगर आप केमिकल खाद का इस्तेमाल करते हैं, तो पौधा बहुत जल्दी खराब हो सकता है।
हायसिंथ प्लांट का बीज लगाने के बाद इन बातों का ध्यान रखें (things to know after hyacinth plant growing)
ऐसा नहीं है कि गमले में हायसिंथ प्लांट का बीज लगा देने से ही पौधे की ग्रोथ अच्छी होने लगेगी। पौधे की ग्रोथ अच्छी हो और जल्दी से ख़राब न हो, इसके लिए आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-
- पौधे की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए आप नियमित समय पर सिंचाई करते रहे।
- पौधे की ग्रोथ अच्छी हो,इसके लिए आप समय-समय पर मिट्टी में जैविक खाद को मिक्स करते रहे।
- पौधे में किसी भी तरह के कीड़े न लगे, इसके लिए आप बेकिंग सोडा, सिरका या नींबू के रस का नेचुरल होममेड कीटनाशक स्प्रे बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लगभग तीन-चार सप्ताह पर हायसिंथ प्लांट फूलों से खिल उठेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों