सर्दियों में बोनसाई का ख्याल रखने के टिप्स

सर्दियों के मौसम में बोनसाई को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अगर आप इस मौसम में कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाते हैं तो इससे आप ठंड के दिनों में भी बोनसाई का ख्याल रख सकते हैं।

gardening tips

बोनसाई का पौधा लगाने का चलन इन दिनों घर में काफी बढ़ गया है। चूंकि यह प्लांट कम जगह घेरता है, इसलिए इसे कहीं पर भी रखा जा सकता है। अमूमन होम डेकोर में बोनसाई का इस्तेमाल करना बेहद आम है। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। आमतौर पर, यह माना जाता है कि बोनसाई एक लो मेंटेनेंस प्लांट है। लेकिन वास्तव में सर्दियों में बोनसाई अतिरिक्त केयर मांगते हैं।

यह एक ऐसा मौसम होता है, जो बोनसाई प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। ठंड के दिनों में बोनसाई को ओवरविंटरिंग से बचाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में बोनसाई के पौधे का ख्याल रख सकते हैं-

ना रखें बाहर

bonsai winter care tips

सर्दी के मौसम में बोनसाई ठंड से बचने की कोशिश करते हैं। बोनसाई की जड़े जमीन में नहीं होती हैं, इसलिए वे ठंड के प्रति अधिक सेंसेटिव होते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इस मौसम में बोनसाई को बाहर ना रखा जाए। बेहतर होगा कि आप उन्हें घर के अन्दर या ग्रीनहाउस में रखें। कोशिश करें कि बोनसाई का गमला ऐसी जगह पर रखा हो, जहां पर उसे बार-बार तापमान में उतार-चढ़ाव का सामना ना करना पड़े।

मल्चिंग का लें सहारा

bonsai winter care hacks

ठंड के दिनों में बोनसाई के पौधे की जड़ों को ठंड से बचाना जरूरी होता है। इसका सबसे अच्छा तरीका मल्चिंग हैं। बस आपको इतना करना है कि आप बोनसाई के बेस के चारों ओर मल्च की एक लेयर लगाएं। इससे मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलती है और ठंडे मौसम से प्लांट को नुकसान पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाती है।

दें सीमित पानी

ठंड के दिनों में बोनसाई के पौधे को बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। इसलिए, ध्यान रखें कि आप अपने प्लांट की जरूरत को समझते हुए ही उसे पानी दें। हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि आप बिल्कुल पानी देना बंद ना करें। इससे मिट्टी पूरी तरह से सूख सकती है। जब ऊपरी मिट्टी थोड़ी सूखी लगे तो पानी दें।

फर्टिलाइजर को करें अवॉयड

यूं तो फर्टिलाइजर को प्लांट के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर ठंड का मौसम हो तो आपको बोनसाई को फर्टिलाइजर देने से बचना चाहिए। दरअसल, फर्टिलाइजर प्लांट की ग्रोथ में मदद करता है, लेकिन सर्दी के दिनों में बोनसाई आराम की स्थिति में होता है। ऐसे में उसे फर्टिलाइजर देने का लाभ नहीं है। बेहतर होगा कि आप स्प्रिंग सीजन में बोनसाई को खाद देना फिर से शुरू करें।(पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स)

इसे भी पढ़ेंःGardening Ideas: बीज या जड़ से नहीं, डाल से उगा सकते हैं ये चार पौधे

सनलाइट का रखें ध्यान

ठंड के दिनों में आपको बोनसाई की सनलाइट की जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करें कि आप बोनसाई को ऐसी जगह रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिल सके। इस मौसम में बोनसाई का पौधा निष्क्रिय होता है,, लेकिन फिर भी उसे कुछ धूप की जरूरत होती है। हालांकि, जब ठंड बहुत अधिक हो तो उस दौरान इसे बहुत अधिक सीधी धूप के संपर्क में लाने से बचें।

इसे भी पढ़ेंःGardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

पेस्ट को करें चेक

सर्दी के मौसम में आपको पेस्ट या प्लांट की अन्य बीमारियों को भी जरूर चेक करना चाहिए। यह मौसम बोनसाई के पेस्ट को चेक करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पेड़ सक्रिय रूप से नहीं बढ़ रहा है, जिसके कारण आप इसकी किसी भी समस्या का पता लगा सकते हैं और उसका समाधान कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP