देश की राजधानी दिल्ली में अपना मकान हो, बहुत लोगों का सपना होता होगा और इस सपने को साकार करने के लिए राज्य में शहरी विभाग या प्राधिकरण की तरफ से कई आवास योजनाएं चलाती हैं। ऐसी ही एक योजना डीडीए यानी दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से चलाई जा रही है, जहां डीडीए की इस योजना में अब घर खरीदने वालों को आवास बन कर तैयार होने के बाद नीलामी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब आप आसानी से ई-नीलामी के तहत पहले आओ, पहले पाओ योजना का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है डीडीए की पहले आओ पहले पाओ योजना?
डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना पहले आओ, पहले पाओ लोग को खूब भा ही है। पिछली छह योजनाओं की तुलना में इस योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग आगे आ रहे हैं। अभी तक इस योजना के तहत करीब 30 प्रतिशत फ्लैटों को बुकिंग हो चुकी है।
ऐसे इच्छुक लोगों को आवास योजना के लॉन्च होने के लिए इंतजार किए बिना भी किसी समय डीडीए फ्लैट खरीदने की सुविधा मिल रही है, क्योंकि डीडीए ने 12 सितंबर 2022 से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एक ऑन-लाइन रनिंग हाउसिंग स्कीम शुरू कर दिया है। पहले आओ पहले पाओ योजना एक प्रभावी योजना हो सकती है जो उपलब्ध सेवाओं को उन लोगों को वितरित करने में मदद करती है, जो उन्हें सबसे अधिक जरूरतमंद हैं और उन्होंने सबसे पहले पंजीकरण किया हुआ हो।
इसे भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: इस तारीख से कर पाएंगे आप डीडीए योजना के लिए अप्लाई, जानें डिटेल्स
दिल्ली के किस इलाके में मिलेगा इस योजना का लाभ?
रोजाना फ्लैटों की बुकिंग कराने बालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि अभी इस योजना के तहत प्लॉट खरीदने के लिए बुकिंग की अवधि के कई माह बची है। डीडीए दूसरी बार पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना लेकर आई है। उसको यह सबसे बड़ी योजना में से एक है। इससे पहले डीडीए ने कभी भी किसी योजना में इतने फ्लैट शामिल नहीं किए थे। इस योजना में करीब 32 हजार फ्लैट शामिल किए गए हैं। यह फ्लैट लोकनायक पुरम, द्वारका व नरेला में मौजूद हैं।
पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत कितने फ्लैटों की हुई बुकिंग?
अभी तक 12 हजार से अधिक फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है, जबकि 31 मार्च तक फ्लैटों की बुकिंग कराई जा सकती है। डीडीए के मुताबिक, पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को बुकिंग राशि जमा करानी होगी। उसके बाद लोग अपने फ्लैट देख सकेंगे।
इससे पहले डीडीए के तरफ से बुकिंग के आंकड़े साक्षा करते हुए जानकारी दी है कि छह योजनाओं में लोगों ने फ्लैट खरीदने में कोई खास रुचि नहीं ली थी। उन योजनाओं में 40 से 50 प्रतिशत फ्लैट बिक नहीं पाए थे, जबकि डीडीए ने अपने फ्लैट बेचने के लिए एक साल में तो दो बार आवासीय योजना लॉन्च की थी।
दूसरी ओर इस योजना के तहत ई-नीलामी के माध्यम से भी फ्लैट बेचे जा रहे हैं। वहीं, इन फ्लैटों की भी बुकिंग शुरू हो गई है और पांच जनवरी से फ्लैटों की बुकिंग कराई जा सकेगी। इस योजना में एमआईजी (MIG) यानी मिडिल इनकम ग्रुप, एचआईजी (HIG) हाई इनकम ग्रुप, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस को शामिल किया गया है।
डीडीए ने दिल्ली के व्यवस्थित और तेजी से विकास करने में खास भूमिका निभाई है। यह शहर के 11 मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंद का निवास योजना बन गया है और यह संख्या लगातार बढ़ ही रही है।
इसे भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2023: कब शुरू होगी यह आवास योजना? जानें डिटेल्स
पहले आओ पहले पाओ योजना का अब तक कैसा रहा स्टेटस?
साल 2022 में डीडीए ने पहली बार पहले आओ पहले पाओ योजना लेकर आया था। इस योजना में 8500 फ्लैट शामिल किए गए, लेकिन 5200 फ्लैट ही बिक सके थे।
वहीं, साल 2023 में डीडीए ने एक बार फिर पहले आओ पहले पाओ योजना जारी की। इस स्कीम में 32 हजार से अधिक फ्लैट शामिल हैं और उनमें से 30% से अधिक फ्लैट कुछ ही दिन में बुक हो गए, जबकि इस स्कीम के तहत फ्लैट बुक कराने की लास्ट डेट भी काफी दूर है।
डीडीए की तरफ से मिलने वाले फ्लैट की बुकिंग से लेकर फ्लैट का आकार, पॉकेट का स्थान, फ्लैट और पॉकेट का लेआउट प्लान https://eservices.dda.org.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों