herzindagi
know what is current ticket

करंट टिकट क्या है? जानें बुक करने का आसान तरीका

करंट टिकट की सुविधा के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आज हम आपको करंट टिकट से जुड़ी काफी कुछ रोचक बाते बताने वाले हैं। चलिए जानें क्या होता हैं करंट टिकट।
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 13:36 IST

आमतौर पर कोई भी जब रेलवे से लंबी यात्रा करते हैं तो उन्हें पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होता है। तभी उन्हें कंफर्म टिकट मिलता है। ऐसे में अगर इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए भी रेलवे के पास कुछ विकल्प होते हैं। इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए रेलवे करंट टिकट की सुविधा देती हैं। ऐसे में ट्रेन चलने के कुछ समय पहले ही आपको करंट टिकट मिल जाएगा। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें करंट टिकट के बारे में पता नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको करंट टिकट से जुड़ी कुछ मुख्य बातें बताने वाले हैं।

करंट टिकट की सुविधा कब दी जाती है

भारतीय रेलवे करंट टिकट भी जारी करता है और यह सुविधा इमरजेंसी के समय बेहद उपयोगी होती है। इस सुविधा के अनुसार ट्रेन चलने से चंद मिनटों पहले कंफर्म टिकट मिल जाती हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मिलती हैं। हालांकि इसके बाद भी बहुत से यात्री इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं।

बर्थ खाली रहने पर दी जाती है ये सुविधा

current ticket kya hota hai

दरअसल कई बार ट्रेनों में बर्थ खाली रह जाती हैं और इनके रवाना होने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट की उपलब्धता IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर होती है। तत्काल टिकट खरीदने पर आपको अधिक पैसे देने होते हैं। वहीं बात करंट टिकट की करें तो करंट टिकट के तहत आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकती हैं। आपको इसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़ेंःदेश का अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां लोग टिकट तो लेते हैं लेकिन यात्रा नहीं करते

रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी दी जाती हैं यह सुविधा

खास बात यह है कि रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी हमें कंफर्म टिकट दिया जा सकता है। हर एक स्टेशन पर करंट टिकट का भी काउंटर होता है। करंट टिकट काउंटर का काम है कि ट्रेन के छूटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाएं।( क्या आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?)

इसे भी पढ़ेंःक्या है प्लेटफॉर्म टिकट जिसके ना होने पर रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना

करंट टिकट कैसे करे बुक

ऐसा इसलिए किया जाता है कि लोगों को सीट भी मिल जाएं और कोई भी सीट खाली ना जाएं। आपको बता दें कि यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से की जाती है। करंट टिकट उसी स्थिति में मिलता है जब ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हों।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।