आज के दौर में, जब पूरी दुनिया कीइकोनॉमी एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई है, तब किसी एक देश द्वारा लिया गया आर्थिक फैसला दूसरे देशों के हालत भी बदल सकता है। खासकर, जब बात ट्रेड वॉर यानी व्यापार युद्ध की होती है। यह ऐसा मुद्दा है, जिसने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय राजनीति और आर्थिक बहस में खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के बाद चीन द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद, 9 अप्रैल को अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। ऐसे में ट्रेड वॉर की स्थिति पैदा होने की आशंका है । तो आइए आज हम जानते हैं कि ट्रेड वॉर क्या होता है, इसकी शुरुआत कैसे होती है और इसका वैश्विक स्तर पर क्या असर पड़ता है?
जब दो या अधिक देश एक-दूसरे पर टैरिफ (आयात कर) या अन्य व्यापारिक पाबंदियां लगाते हैं और यह सिलसिला जवाबी कार्रवाइयों के रूप में बढ़ता जाता है, तो इसे ट्रेड वॉर कहा जाता है।
य़ह अक्सर तब शुरू होता है जब किसी देश को लगता है कि विदेशी उत्पाद उसके घरेलू उद्योगों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ऐसे में वह उन उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाकर अपने उत्पादों को सुरक्षित करना चाहता है। फिर दूसरा देश भी उसी तरह की प्रतिक्रिया देता है और ये आर्थिक बदले की प्रक्रिया आगे बढ़ती जाती है।
इसे भी पढ़ें- क्या होता है टैरिफ? जानिए अमेरिका ने किस देश पर कितना लगाया Tariff और इस फैसले से भारत को कितना नुकसान
जब दो देश बिजनेस को लेकर आपसी लड़ाई में उतर आते हैं, तो इसका असर वैश्विक स्तर पर भी पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- क्या ट्रंप के टैरिफ लागू करने से महंगे हो जाएंगे आईफोन? जानिए कितना पड़ेगा इसके दामों पर असर
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Meta AI, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।