हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस के 'क्यूट चार्ज' को लेकर खूब चर्चा हुई थी। यह नाम सुनकर कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन असल में यह कोई नया या अजीबोगरीब चार्ज नहीं है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोग इस चार्ज का सही मतलब समझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते हुए इसे वायरल कर रहे हैं।
कई यूजर्स मजाक में पूछ रहे हैं कि अगर वे 'क्यूट' नहीं हैं, तो क्या उन्हें भी यह चार्ज देना पड़ेगा। कुछ ने यह भी कहा कि अब उनकी क्यूटनेस ही उनके लिए भारी पड़ने वाली है।
क्यूट (CUTE) का पूरा नाम है "Common User Terminal Equipment"। यह चार्ज यात्रियों से एयरलाइन टिकट पर लिया जाता है और इसका खास मकसद एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के संचालन और मेंटेनेंस का खर्च वहन करना है। यह चार्ज एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों से वसूला जाता है और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया जाता है।
यह चार्ज हवाई अड्डों द्वारा एयरलाइनों को दी जाने वाली सर्विस जैसे कि चेक-इन काउंटर, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, और बोर्डिंग गेट्स, रनवे, टैक्सीवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मेटल-डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और अन्य इक्विपमेंट्स की सुविधाओं के लिए लगाया जाता है।
क्यूट चार्ज का असर टिकट की कीमत पर पड़ेगा है, क्योंकि यह फीस एयरलाइनों द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा। यह फीस हवाई अड्डों के नियमों और सेवाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। क्यूट चार्ज के कारण आपके एयरलाइन टिकट की कुल लागत बढ़ जाएगा। साथ ही यह फीस आपके बेस फेयर के साथ जुड़ जाएगा, जिससे टिकट की कुल कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी
इस चार्ज का उपयोग एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं, जैसे चेक-इन काउंटर, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, बोर्डिंग गेट्स आदि के संचालन और देखभाल के लिए किया जाता है।
I know I’m getting cuter with age but never thought @IndiGo6E would start charging me for it. pic.twitter.com/L7p9I3VfKX
— Shantanu (@shantanub) July 10, 2022
क्यूट चार्ज अन्य टैक्स और फीस के साथ मिलाकर टिकट की फाइनल कीमत में शामिल होता है। इसलिए, जब आप टिकट खरीदते हैं, तो इस चार्ज को अलग से नहीं दिखाया जाता, बल्कि यह कुल फीस का हिस्सा होता है।
इसे भी पढ़ें: Airlines Charges: किराए के अलावा ऐसे वसूलती हैं एयरलाइंस कंपनियां कस्टमर से मोटी रकम
Cute charge only for cute persons😂🥰
— Aditya Sharma (@Adityaaa_Sharma) May 3, 2022
Idk whats this? pic.twitter.com/4Y1k0CMExS
'क्यूट चार्ज' नाम थोड़ा अजीब लगता है, इसलिए लोगों ने इस पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कई लोगों को इस चार्ज के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पूछना शुरू किया। इन सबके अलावा यह भी हो सकता है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर इस चार्ज को वायरल किया हो, ताकि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जा सके।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।