Airlines Cute Charge: एयरलाइन में लगने वाला क्यूट चार्ज का क्या है मतलब? जानिए टिकट पर कैसे पड़ता है असर

यह चार्ज एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग सुविधाओं जैसे कि मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर, बैग स्कैनर आदि के रखरखाव और संचालन के लिए लिया जाता है।

What is cute charge in flight ticket, What's the deal with IndiGo 'Cute Fee', What is cute in airlines

हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस के 'क्यूट चार्ज' को लेकर खूब चर्चा हुई थी। यह नाम सुनकर कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन असल में यह कोई नया या अजीबोगरीब चार्ज नहीं है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोग इस चार्ज का सही मतलब समझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते हुए इसे वायरल कर रहे हैं।

कई यूजर्स मजाक में पूछ रहे हैं कि अगर वे 'क्यूट' नहीं हैं, तो क्या उन्हें भी यह चार्ज देना पड़ेगा। कुछ ने यह भी कहा कि अब उनकी क्यूटनेस ही उनके लिए भारी पड़ने वाली है।

What's the deal with IndiGo's 'Cute Fee', What is cute in airlines, What is cute fee in Air India

क्या है क्यूट चार्ज?

क्यूट (CUTE) का पूरा नाम है "Common User Terminal Equipment"। यह चार्ज यात्रियों से एयरलाइन टिकट पर लिया जाता है और इसका खास मकसद एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के संचालन और मेंटेनेंस का खर्च वहन करना है। यह चार्ज एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों से वसूला जाता है और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया जाता है।

यह चार्ज हवाई अड्डों द्वारा एयरलाइनों को दी जाने वाली सर्विस जैसे कि चेक-इन काउंटर, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, और बोर्डिंग गेट्स, रनवे, टैक्सीवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, मेटल-डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और अन्य इक्विपमेंट्स की सुविधाओं के लिए लगाया जाता है।

कैसे पड़ता है असर?

What's deal with IndiGo's 'Cute Fee', What is cute in airlines, What is cute fee in Air India

एयरलाइन टिकट पर इजाफा

क्यूट चार्ज का असर टिकट की कीमत पर पड़ेगा है, क्योंकि यह फीस एयरलाइनों द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा। यह फीस हवाई अड्डों के नियमों और सेवाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। क्यूट चार्ज के कारण आपके एयरलाइन टिकट की कुल लागत बढ़ जाएगा। साथ ही यह फीस आपके बेस फेयर के साथ जुड़ जाएगा, जिससे टिकट की कुल कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी

यात्रियों के लिए सुविधाएं

इस चार्ज का उपयोग एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं, जैसे चेक-इन काउंटर, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, बोर्डिंग गेट्स आदि के संचालन और देखभाल के लिए किया जाता है।

टिकट की फाइनल कीमत में शामिल

क्यूट चार्ज अन्य टैक्स और फीस के साथ मिलाकर टिकट की फाइनल कीमत में शामिल होता है। इसलिए, जब आप टिकट खरीदते हैं, तो इस चार्ज को अलग से नहीं दिखाया जाता, बल्कि यह कुल फीस का हिस्सा होता है।

इसे भी पढ़ें: Airlines Charges: किराए के अलावा ऐसे वसूलती हैं एयरलाइंस कंपनियां कस्टमर से मोटी रकम

सोशल मीडिया पर क्यों हुआ वायरल?

'क्यूट चार्ज' नाम थोड़ा अजीब लगता है, इसलिए लोगों ने इस पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कई लोगों को इस चार्ज के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पूछना शुरू किया। इन सबके अलावा यह भी हो सकता है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर इस चार्ज को वायरल किया हो, ताकि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जा सके।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP