BPL कार्ड क्या है, कौन कर सकता है आवेदन? जानिए महिला समृद्धि योजना में कैसे आएगा काम

BPL कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक सरकारी दस्तावेज है, जो उन्हें सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ उठाने का मौका देता है। दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के लिए BPL कार्डधारक होना जरूरी है।
what is a bpl card know eligibility advantages and role in mahila samridhi yojana

भारत में राशन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है, जिसे राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है। इस कार्ड की मदद से गरीबी परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत सस्ते दामों पर अनाज मिल पाता है। साल 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लागू किया गया था, ताकि लोगों को निश्चित मात्रा और अच्छी क्वालिटी का अनाज सही कीमतों पर मिल सके। जिन राज्यों में यह अधिनियम लागू किया गया है, वहां राज्य सरकारें प्राथमिकता घरेलू (PHH) राशन कार्ड और गैर-प्राथमिकता घरेलू (NPHH) जैसे राशन कार्ड जारी करती हैं।

भारत में 5 अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड

  • भारत में NFSA और TPDS के तहत 5 अलग-अलग तरह के राशन कार्ड जारी किए गए हैं।
  • प्राथमिकता प्राप्त घरेलू (PHH) राशन कार्ड-यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है, जो सरकार द्वारा तय की गई पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। इस कार्ड के जरिए किसी भी व्यक्ति को हर महीने 5 किलो अनाज मिलता है।
  • अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड – यह कार्ड गरीब और जरूरतमंद परिवारों को दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए एक फैमिली को हर महीने 35 किलो राशन दिया जाता है।
  • APL (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड – यह कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिया जाता है।
  • BPL (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड- गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को यह कार्ड दिया जाता है।
  • AY (अन्नपूर्णा योजना) राशन कार्ड- यह कार्ड बुजुर्गों को दिया जाता है, जो गरीब होते हैं और जिनकी उम्र 65 से अधिक होती है।

बीपीएल कार्ड क्या है?

bpl card and mahila samridhi yojana

यह कार्ड सरकार द्वारा उन परिवारों को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। यह कार्ड ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों की पहचान करने में मदद करता है, जिन्हें सरकारी सहायता और योजनाओं की जरूरत होती है। इस कार्ड से लाभार्थी सस्ते में राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बीपीएल कार्ड के एलिजिबिलिटी

  • यह राशन कार्ड बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी और पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार के किसी भी सदस्य की एनुअल इनकम 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • घर में किसी भी तरह का वाहन नहीं होना चाहिए।
  • BPL कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनका परिवार कच्चे मकानों में रहता है और वहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न होती हैं।

बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप ऑनलाइन के जरिए BPL राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर आपको ‘फॉर्म डाउनलोड’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी और आपके सामने अलग-अलग तरह के फॉर्म दिखाई देने लगेंगे।
  • आपको लिस्ट से राशन कार्ड बनवाने वाले एप्लीकेशन फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा और फॉर्म को PDF फॉर्मेंट में डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट निकाल लेना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरना होगा।
  • डिटेल्स भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके रीजनल CSC सेंटर में जाकर फॉर्म को जमा करना होगा।
  • इसके बाद विभाग द्वारा आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा। अगर आप BPL कार्ड के लिए एलिजिबल हैं, तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

BPL कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

how to apply for bpl card1

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल या पानी का बिल
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र

बीपीएल राशन कार्ड के लाभ

सस्ता राशन और जरूरी सामान

BPL कार्ड वाले परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत, रियायती दरों पर चावल, गेंहू, चीनी, दाल और केरोसिन मिल जाता है।

स्वास्थ्य सुविधाएं

BPL कार्ड धारक परिवार को आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त या कम कीमतों में मेडिकल ट्रीटमेंट मिल जाता है।

शिक्षा में मदद

BPL कार्ड वाले परिवारों के बच्चों को स्कॉलरशिप, मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म और मिड-डे मील मिलती है।

घर बनाने में मदद

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जैसी सरकारी योजनाओं में BPL परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

रोजगार मिलने में मदद

BPL राशन कार्ड वालों को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत ट्रेनिंग और स्वरोजगार के अवसर मिलते हैं। मनरेगा के तहत रोजगार पाने का अधिकार भी मिलता है।

आर्थिक मदद

BPL परिवारों को कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है।

महिला समृद्धि योजना में BPL कार्ड की भूमिका

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस योजना का लाभ केवल BPL कार्डधारक महिलाएं उठा सकती हैं। अगर आपके पास कार्ड नहीं है, तो आपको बनवाना पड़ेगा। फिर, आप महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है और उन्हें सब्सिडी वाले लोन देकर आत्मनिर्भर बनाना है।

महिला समृद्धि योजना के तहत BPL कार्डधारक लाभ कैसे उठाएं?

Mahila-Samridhi-Yojana BPL Card online apply

BPL कार्ड रखने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट और एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर नजदीकी कार्यालय जाना होगा। फिर, आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा और अगर आप महिला समृद्धि योजना के लिए पात्र हैं, तो आपको इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि दिल्ली की स्थायी निवासी महिलाएं, जिनकी उम्र 18 से 60 के बीच है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - jagran, wikipedia, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP