What is The Last Date For Ration Card E-KYC:भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपको अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पहले सरकार ने समय सीमा को 31 जनवरी, फिर 15 फरवरी तक बढ़ाया था। वहीं आखिरी तारीख से पहले इस डेट को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है। अब-तक दूरदराज के इलाकों में लगभग 12 लाख ई-केवाईसी बाकी हैं। सरकार ने EKYC को पूरा करने के लिए छूटे हुए लोगों के लिए पूरे राज्य में समय सीमा बढ़ा दी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है और आपको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप अपने नजदीकी राशन कोटे पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा करवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे है कि अगर आप अपने शहर से बाहर हैं, तो राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करा सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी कैसे पूरा करें?
- राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने के लिए राज्य के ऑफिशियलराशन कार्ड या सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद अपने रजिस्टर होम एड्रेस का उपयोग करके लॉग इन करें या अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बनाएं।
- ई-केवाईसी वाले ऑप्शन पर जाएं। यह आपको होमपेज पर राशन कार्ड सेवाएं या विवरण अपडेट करें सेक्शन के अंतर्गत पाया जाता है।
- परिवार के मुखिया या राशन कार्ड धारक से जुड़ा आधार नंबर दर्ज करें और सुनिश्चित करें कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। अपना आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए पोर्टल पर OTP दर्ज करें।
- सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद, आपका ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा। आप भविष्य के संदर्भ के लिए स्क्रीनशॉट सहेज सकते हैं या ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? जानें आवेदन और स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप
राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड नंबर
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
बिना राशन कोटे पर गए कैसे करें ई-केवाईसी?
अगर आप अपने शहर या घर से बाहर हैं, तो इसके बाद भी आप राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन राशन 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
My Ration 2.0 ऐप का करें इस्तेमाल
- सबसे पहले My Ration 2.0 ऐप डाउनलोड करें।
- अब यहां पर डिटेल्स भरकर लॉगिन करें और अपनी जानकारी भरें।
- इसके बाद आधार नंबर जोड़कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
नजदीकी राशन डीलर के पास जाएं
अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके घर के आस-पास जो भी नजदीकी राशन डीलर है, वहां पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा करा सकते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बस आपको केवल राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए। इसके बताने के बाद और बायोमेट्रिक प्रोसेस करने के बाद राशन कार्ड ईकेवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, jagran, personal image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों