herzindagi
How to use kitchen ingedients as rose fertilizer

Rose Plant Growth: गुलाब की जड़ में मिलाएं किचन में मौजूद ये एक चीज, माली के बताए इस ट्रिक से गुच्छों की तरह खिलेंगे फूल

Fertilizer For Rose Plant| गुलाब का पौधा उगाना आसान होता है, लेकिन कई बार उसमें फूल ही नहीं आते। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो क्यों ना हम कुछ नया ट्राई करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 14:04 IST

Why are my roses not getting bigger| गुलाब का पौधा घर पर लगाना शायद आपको भी अच्छा लगता हो। चाहे किसी भी वैरायटी का गुलाब हो वो बहुत खूबसूरत होता है। अगर आपने घर पर देसी गुलाब लगा लिया है, तब तो उसकी खुशबू से भी घर महकने लगता है। गुलाब का पौधा जब भी आप नर्सरी से लेकर आएं, तो हमेशा उसमें फूल दिखेंगे, लेकिन कई बार उसे घर पर लगाते ही उसमें फूल आने बंद हो जाते हैं। अब ऐसी समस्या अगर हो रही है, तो आपको थोड़ा ध्यान तो रखना ही होगा। 

ऐसे समय में कई बार लोगों का ये सवाल होता है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए जिससे नर्सरी की तरह हमारे घर में भी गुलाब का पौधा बहुत ही अच्छे से ग्रो करे? नर्सरी में किस तरह से गुलाब के पौधे की देखभाल होती है वो जानने के लिए हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। 

सबसे पहले गुलाब की छंटाई करें जिससे आएंगे ज्यादा फूल (Rose Plant Care Tips) 

अगस्त-सितंबर के महीने में पौधे की प्रूनिंग करें और आप चाहें, तो इसकी रीपॉटिंग भी कर सकते हैं। अगर आप गार्डनिंग में नए हैं, तो सॉफ्ट प्रूनिंग करें यानी ऊपरी शाखाओं की थोड़ी सी छंटाई करनी है। अगर आप गार्डनिंग में पुराने हैं, तो आपको हार्ड प्रूनिंग करनी है यानी आपको गुलाब के पौधे की छंटाई थोड़ी ज्यादा करनी है। मेन ब्रांच के अलावा बाकी ब्रांच काफी हद तक काट दीजिए और पौधे को रीपॉट भी कर दीजिए। पौधे को घना बनाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। आपको अक्टूबर से पहले ही प्रूनिंग करनी है। अगर हार्ड प्रूनिंग की, तो इसकी नई ग्रोथ पर फूल आने में फरवरी तक का समय लग सकता है। सॉफ्ट प्रूनिंग में फूल जल्दी आएंगे, लेकिन हेल्दी पौधा हार्ड प्रूनिंग के बाद ही बनेगा। 

alum fertilizer for roses

इसे जरूर पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ऐसा फर्टिलाइजर जो फूलों से भर देगा आपका गार्डन 

पौधे की रीपॉटिंग करने के लिए आपको मिट्टी भी ऐसी तैयार करनी होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व हों। उसके लिए आप एक सॉइल मीडियम तैयार कर सकती हैं। 

30% वर्मी कम्पोस्ट, 40% कोकोपीट, 30% मॉस ग्रास को एक साथ मिलाकर आप एक सॉइल मीडियम बनाएं। अब आप इस सॉइल मीडियम को आधा लें और आधी गार्डन की मिट्टी इस्तेमाल करें। आप इसमें नीम की खली भी थोड़ी सी डालें जिससे गुलाब के पौधे को फंगस से बचाया जा सकेगा। मिट्टी को अच्छी तरह से मिक्स करें जिससे सारी चीजों का न्यूट्रिशन अच्छे से मिले। 

पौधा रीपॉटिंग करने के बाद आप इसे तेज हवा और पानी से जरूर बचाएं ताकि उसकी जड़ें मजबूत रहें। इसके साथ 4-6 दिन में डायरेक्ट सनलाइट से भी इसे बचाएं।  

फिटकरी से बनाएं गुलाब के पौधे के लिए फर्टिलाइजर (Alum Fertilizer for Rose Plant)  

गुलाब के पौधे में फिटकरी का पानी इस्तेमाल किया जा सकता है जो बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर साबित हो सकता है। फिटकरी भी बहुत ज्यादा नहीं बस 10 ग्राम के आस-पास इस्तेमाल करनी है। इसे पानी में पूरी तरह से घोल लें और उसके बाद आपको यही पानी गुलाब के पौधे में डालना है। इसे आप पौधे की मिट्टी में डालें। पौधे की मिट्टी को एक बार अच्छी तरह से पानी दें और उसके बाद एक-दो दिन का इंतजार करें।  

rose plant and its alum fertilizer

इसे जरूर पढ़ें- पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स 

गंधक (पोटाश) के इस्तेमाल से बनाएं गुलाब का फर्टिलाइजर (Sulfur or Potash Fertiliser for Rose Plant) 

गंधक से गुलाब के पौधे में बहुत अच्छी फ्लावरिंग होती है, लेकिन इसे सिर्फ पत्तियों में ही इस्तेमाल करना है। मिट्टी से इसे दूर रखना है। गंधक 1-2 ग्राम ही इस्तेमाल होगा जिसे आप 1 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें और उसे सिर्फ पौधे की पत्तियों में ही डालें। ध्यान रखें मिट्टी से गंधक को दूर रखना है। 

गुलाब के पौधे के लिए नाइट्रोजन और पोटेशियम से भरपूर फर्टिलाइजर बहुत ही ज्यादा बेहतर रिजल्ट देते हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।