Washing Machine: आज के इस तकनीकी दौर ने कई कामों को आसान बना दिया है। इन्हीं में से एक है- वाशिंग मशीन का इस्तेमाल। यह कम समय में कपड़े की अच्छी धुलाई के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। हालांकि, वाशिंग मशीन ने कपड़े धोने को जितना आसान बना दिया है, उतना ही मशीन की गंदगी साफ मुश्किल होता है। दरअसल, कपड़ों से निकलने वाले मैल कहीं न कहीं मशीन के अंदर फंस जाते हैं, जिसे साफ करने में शामत आती है। कई लोग इसके लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। कई लोग इसके लिए डिटर्जेंट का सहारा लेते हैं, तो कुछ लोग मार्केट से स्पेशल क्लिनिंग मटेरियल लेकर आते हैं। पर, क्या आपने कभी सोचा है इसमें विनेगर डालने से क्या होता है। अगर नहीं तो चलिए हम आपको मिल बताते हैं।
वाशिंग मशीन में सिरका डालकर चलाने से क्या होता है?
कई बार लोग वाशिंग मशीन की साफ सफाई के लिए काफी सारे नुस्खे को आजमाते हैं और खुद को फेल पाते हैं। लेकिन, अगर आप मशीन के अंदर गर्म पानी डालने के बाद उसमें एक कप सिरका डालकर उसे चलाएंगे तो अंदर जमे सारे मैल साफ हो सकता है। इससे बकेट को अच्छी तरह क्लिन करने में मदद मिल सकती है। इसकी और अच्छे से सफाई करने के लिए आप चाहें तो इसमे बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं। इसे मिलने के बाद 5 मिनट तक मशीन को चालू रखना है। फिर 1 घंटे के लिए मशीन को बंद रहने दें। दरअसल, विनेगर और सोडा मशीन के अंदर जर्म्स, बेक्टीरिया और फंफूद को खत्म करने में कारगर होता है। इसके अलावा, आप चाहें तो क्लीनर की मदद से वॉशिंग मशीन की बाहरी सतह को साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-वाशिंग मशीन का इस तरह रखें ख्याल, चलेगी कई साल
हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी करेगा मदद
आप यदि बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप क्लोरीन ब्लीच, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और सिट्रिक एसिड आदि भी पानी के साथ मिलाकर डाल सकती हैं। इसके मदद से सफाई अच्छी होगी। मशीन की गंदगी साफ होने के साथ उससे आ रही बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। इस तरह आपको कम से कम 3 महीने में एक बार अपने वाशिंग मशीन की सफाई कर लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करने से हो सकते हैं ये नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों