मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से क्या होता है?

शास्त्रों में बताया गया है कि मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है और जो भी कोई व्यक्ति मां को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन आपको बता दें कि खीर का मां लक्ष्मी को सिर्फ इसी एक कारण से नहीं लगाया जाता है।
what is the significance of offering kheer to goddess lakshmi

मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। वहीं, भोग में भी माता लक्ष्मी को कई प्रकार के व्यंजन चढ़ाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है खीर। शास्त्रों में बताया गया है कि मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है और जो भी कोई व्यक्ति मां को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन आपको बता दें कि खीर का मां लक्ष्मी को सिर्फ इसी एक कारण से नहीं लगाया जाता है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने के क्या लाभ हैं।

मां लक्ष्मी को खीर का भोग क्यों लगाया जाता है?

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार एक वृद्धा अपनी कुटिया में बैठी हुई माता लक्ष्मी के नाम का जाप कर रही थीं। वह बूढ़ी अम्मा अपनी कुटिया में बैठकर इतने मन और पूर्ण श्रद्धा से माता लक्ष्मी के नाम का जाप कर रही थीं कि माता ने उनकी पुकार सुन ली और उन्हें दर्शन देने के लिए घर पहुंची।

maa lakshmi ko kheer ka bhog kyu lagate hain

बूढ़ी अम्मा पहचान नहीं पाई लेकिन उन्होंने माता लक्ष्मी को श्रद्धा भाव से अपनी कुटिया में बैठाया और उनका आदर सत्कार किया। मां लक्ष्मी ने बूढ़ी अम्मा से कहा कि वह भूखी हैं और उन्हें बहुत जोरो से भूख लग रही है। यह सुन बूढ़ी अम्मा परेशान हो गईं, रोने लगीं और गहरी सोच में पड़ गईं।

यह भी पढ़ें:किन राशियों पर हमेशा खुश रहती हैं मां लक्ष्मी?

आन लक्ष्मी ने जब कारण पूछा तब उन्होंने बताया कि उनके गहर एं तो सिर्फ रात के चावल बचे हैं और दो दिन पुराना दूध बचा हुआ है। मां लक्ष्मी मुस्कुराईं और उन्होंने अम्मा से वही लाने को कहा। जिसके बाद अम्मा ने उसी बासी चावल और दूध से खीर बनाई और माता को पूरे मन से परोसी।

maa lakshmi ko kheer ka bhog kyu lagana chahiye

खीर खाकर मां लक्ष्मी प्रसन्न हुईं और उन्होंने बूढ़ी अम्मा को अपने वास्तविक रूप में दर्शन दिए। इसके बाद माता लक्ष्मी ने बूढ़ी अम्मा को धन-धान्य से संपन्न कर दिया और यह वरदान दिया कि जो भी कोई व्यक्ति मां लक्ष्मी को खीर चढ़ाएगा उसके जीवन में कभी भी धन-संपदा की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार करें झाड़ू के ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

शास्त्रों में भी ऐसा माना गया है कि मां लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करने से घर में आ रही आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं का समाधान होता है। खीर का भोग मां लक्ष्मी को अर्पित करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति की प्राप्ति होती है। मां लक्ष्मी का घर में वास होता है।

maa lakshmi ko kheer ka bhog kyu lagaya jata hai

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP