फाल्गुन माह चल रहा है और इस माह में महाशिवरात्रि, होली एवं विजया एकादशी जैसे कई बड़े पर्व और व्रत आते हैं। इसलिए इस माह में धर्म-पुण्य एवं पूजा-पाठ का अधिक महत्व दिया गया है। फाल्गुन माह में रोजाना पूजा-पाठ के दौरान, ब्रह मुहूर्त में या फिर संध्या काल के समय दीपक जलाने का भी विशेष विधान मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि फाल्गुन माह में रोजाना नियमित दीपक जलाने से घर में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहती है। वहीं, अगर दीपक में गुलाल डालकर जलाया जाए तो इससे कई अन्य लाभ भी प्राप्त हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर दीपक में गुलाल डालकर जलाने से क्या होता है।
दीपक में गुलाल डालकर जलाने के लाभ
गुलाल को शुभता और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में फाल्गुन माह के दौरान दीये में गुलाल डालकर जलाने से घर और व्यक्ति पर शुभ प्रभाव पड़ता है। घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है एवं नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होने लगती है।
गुलाल से जुड़े उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताये जाते हैं क्योंकि गुलाल शक्ति और समृद्धि को आकर्षित करने का काम करता है। ऐसे में फाल्गुन माह के दौरान दीये में गुलाल डालकर जलाने से अराजकता और भय दूर हो जाता है। व्यक्तित्व निर्भीक बनता है।
यह भी पढ़ें:Phalgun Month 2025 Ke Niyam: फाल्गुन माह में न करें ये गलतियां, घट सकती है सुख-समृद्धि
फाल्गुन माह के दौरान दीये में गुलाल डालकर जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में उनका वास स्थापित होता है। इसके अलावा, अगर गुलाल डालकर जलाए गए दीपक को उत्तर दिशा में रखा जाए तो इससे कुबेर देवता प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।
फाल्गुन माह के दौरान दीये में गुलाल डालकर जलाने से ग्रह दोषों का भी निवारण हो जाता है। इसके अलावा, घर में अगर कोई वास्तु दोष है जिसके कारण अनेकों कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं तो वह भी नष्ट हो जाता है और सभी दिशाओं का शुभ प्रभाव पड़ने लगता है।
यह भी पढ़ें:Phalgun Month 2025 Tulsi Puja: फाल्गुन माह में कैसे करें तुलसी पूजा? जानें नियम
फाल्गुन माह के दौरान दीये में गुलाल डालकर जलाने से मानसिक शांति को बढ़ावा मिलता है। तनाव में कमी आने लग जाती है। वहीं, दीये में गुलाल डालकर अगर उसे घर के मुख्य द्वार पर जलाया जाए तो इससे पारिवारिक क्लेश दूर हो जाता है और संबंध मजबूत बनने लगते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों