तुलसी के पौधे को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। जहां एक ओर तुलसी के पौधे को घर में स्थापित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बाई रहती है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है तो वहीं, दूसरी ओर तुलसी के पौधे से हमें कई संकेत भी मिलते हैं जो आने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं। असल में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तुलसी का पौधा जिस घर में होता है उस घर के लोगों को कई प्रकार के संकेत प्राप्त होते हैं। उदाहरण के तौर पर तुलसी की पत्तियों का अकारण ही झड़ जाना किसी मुसीबत के टल जाने को दर्शाता है तो वहीं, तुलसी के पौधे का रंग बदलना शुभ समाचार का संकेत होता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानेंगे कि अगर तुलसी के पौधे में फूल उग जाए तो इसका क्या मतलब है।
तुलसी के पौधे में फूल आना क्या संकेत देता है?
तुलसी के पौधे में फूल आने को एक शुभ संकेत माना जाता है। यह घर में सुख, समृद्धि, और शांति का प्रतीक होता है। ज्योतिष के अनुसार, तुलसी का पौधा भगवान विष्णु की पूजा का एक रूप है, और जब इस पौधे में फूल आते हैं, तो यह दर्शाता है कि आपके घर में भगवान का आशीर्वाद है। यह परिवार में समृद्धि और सौम्यता को दर्शाता है।
तुलसी के पौधे में फूल आना बीमारी पैदा करने वाले दोषों से मुक्ति का संकेत देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब तुलसी के पौधे में फूल आते हैं तो यह शारीरिक स्वास्थ्य की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है। घर में अगर कोई बीमार है या फिर बार-बार कोई न कोई बीमार पड़ता रहता है तो ऐसे में तुलसी में फूल का उगना स्वास्थ लाभ को दर्शाता है।
तुलसी के फूल का मतलब यह भी होता है कि जल्दी ही आपके किसी कठिन समय का अंत होने वाला है। यह आपके जीवन में आ रही कठिनाइयों, व्यावसायिक समस्याओं या किसी अन्य प्रकार की परेशानियों के समाप्त होने का संकेत हो सकता है। तुलसी में फूल आना घर कि उन्नति और व्यक्ति के जीवन में सफल होने का संकेत है।
यह भी पढ़ें:Tulsi Astro: कब तुलसी की पत्तियां तोड़ना माना जाता है बहुत अशुभ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी का फूल ब्रह्मा के आशीर्वाद का प्रतीक होता है। जब तुलसी में फूल खिलते हैं, तो यह आपके जीवन में किसी अच्छे कार्य की शुरुआत या सफलता के संकेत के रूप में देखा जा सकता है। अगर आपका कोई काम लम्बे समय से अटका हुआ है तो वह शीघ्र पूरा होने वाला है और आपको शुभ समाचार मिल सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों