herzindagi
the star ratings on an ac mean know before buying

AC Buying Guide: अलग-अलग स्टार रेटिंग वाले AC खरीदते समय रखें इन खास बातों का ध्यान

स्टार रेटिंग सिस्टम में एसी की रेटिंग 1 से 5 स्टार तक होती है। इसमें 5 स्टार रेटिंग वाला एसी सबसे ज्यादा ऊर्जा के होते हैं, जो 3 स्टार रेटिंग वाले एसी कू तुलना में 28 फीसदी कम बिजली का खपत करते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-26, 15:38 IST

अगर गर्मियों में आप एसी (Air Conditioning) खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको एसी की रेटिंग को लेकर दुविधा है, तो आइए आज जानते हैं कि अलग-अलग स्टार रेटिंग वाले AC के बीच क्या फर्क है और कितने रेटिंग वाली एसी बेहतर हो सकती है। एसी की रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, तो उसकी कूलिंग उतनी ही बेहतर होगी।

स्टार रेटिंग सिस्टम में एसी की रेटिंग 1 से 5 स्टार तक होती है। इसमें 5 स्टार रेटिंग वाला एसी सबसे ज्यादा ऊर्जा के होते हैं, जो 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में 28 फीसदी कम बिजली का खपत करते हैं यानी ज्यादा रेटिंग वाले एसी में कम बिजली की खपत होती है और इससे बिजली बिल कम उठता है। 

What does star rating mean for AC

आमतौर पर 3 स्टार या उससे ज्यादा रेटिंग वाले एसी खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि 3 स्टार एसी का इंसुलेशन 5 स्टार के मुकाबले कर होता है। साथ ही 3 स्टार एसी ज्यादा आवाज भी करता है। 5 स्टार रेटिंग वाले एसी कम गर्मी पैदा करते हैं, क्योंकि इसका कंडेनसर बड़ा होता है। इसी लिए 5 स्टार रेटिंग वाले एसी बिजली बिल के लिहाज से भी बेहतर होते हैं।

असल में, 1 से 3 रेटिंग वाले एसी 1.1 युनिट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। जबकि 1.5 टन का 5 स्टार एसी 0.84 यूनिट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली का खपत करत है।

एसी खरीदते समय, आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए

  • आपका बजट कितना है।
  • एसी की क्षमता और फ्लोर
  • घर में रहने वाले सदस्यों की संख्या
  • कॉपर कॉइल एसी
  • इन्वर्टर वाला एसी 

इसे भी पढ़ें: विंडो एसी खरीदने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा आपका नुकसान

What star rating mean for AC

अलग-अलग स्टार रेटिंग वाले एसी खरीदते समय, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

स्टार रेटिंग का कितना पड़ता है असर

स्टार रेटिंग सिस्टम, विद्युत उपकरणों की ऊर्जा क्षमता को मापने और रेटिंग करने का एक मानक माना जाता है। स्टार रेटिंग 1 से 5 तक होती है। 5-स्टार लेबल हाई पावर कंजप्शन का है। 5-स्टार एसी, 3-स्टार एसी की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करता है। यह 3-स्टार एसी की तुलना में ज़्यादा तेजी से जगह को ठंडा करता है।

नॉयज लेवल

कम स्टार वाले एसी ज्यादा आवाज करते हैं। इसलिए, एसी ऑन करने के बाद अगर एसी ज्यादा आवाज करता है, तो आपको दिक्कत भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Split Ac खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा जल्दी खराब

star rating mean for AC

टाइमर और सेंसर

एसी खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें टाइमर और सेंसर लगा हो। टाइमर फीचर की मदद से आप उसे फिक्स समय पर ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ कर सकते हैं। सेंसर का काम कमरे के तापमान को फिक्स करना होता है। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।