पासपोर्ट के लिए कौन-से रंग के कपड़े पहनकर खिंचवानी पड़ती है फोटो?

पासपोर्ट के लिए फोटोग्राफ के साथ-साथ कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि पासपोर्ट पर किस तरह की फोटो लगती है और इस फोटो के लिए कौन-से रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
passport photo guidelines

पासपोर्ट को लेकर हर देश में अलग नियम हो सकते हैं। लेकिन, कुछ सामान्य गाइडलाइन्स का पालन हर जगह किया जाता है। जी हां, अगर सामान्य गाइडलाइन्स का पालन न किया जाए, तो आपका पासपोर्ट रिजेक्ट किया जा सकता है या फिर ट्रैवलिंग के समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी सभी परेशानियों से बचने के लिए पहले ही नियमों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। अब आती है बात की पासपोर्ट बनवाते समय किन-किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। तो आज हम यहां पासपोर्ट पर लगने वाली फोटो के बारे में सबसे पहले बात करते हैं।

पासपोर्ट पर चिपकी फोटो से ही हमारी पहचान होती है। ऐसे में इसे लेकर कुछ गाइडलाइन्स हैं जैसे फोटो में चेहरे पर स्माइल नहीं चाहिए, आपको सीधा बैठा होना चाहिए, चेहरे को किसी कपड़े से ढका नहीं होना चाहिए और चश्मे पर रिफलेक्शन नहीं होना चाहिए। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाते समय आपको खास तरह के कपड़े पहनने होते हैं। जी हां, पासपोर्ट के लिए वही फोटो सही मानी जाती है, जिसमें गोल गले और गहरे रंग के कपड़े पहने गए होते हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं कि पासपोर्ट के लिए कौन-से रंग के कपड़े पहनकर फोटो खिंचवाने की सलाह दी जाती है।

किस रंग के कपड़े पहनकर पासपोर्ट के लिए खिंचवानी होती है फोटो?

which colour clothes to wear for passport

पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाते समय डार्क यानी गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। आप फोटो के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रे या डीप ग्रीन जैसे रंग के कपड़े पहन सकते हैं। साथ ही आपको अपने बैकग्राउंड में सफेद रंग रखना होता है। अगर आप किसी और रंग के बैकग्राउंड के सामने फोटो खिंचवाते हैं तो आपका पासपोर्ट रिजेक्ट हो सकता है या फिर आपको ट्रैवलिंग के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। (क्रिमिनल केस के चलते में बन सकता है पासपोर्ट)

इसे भी पढे़ं: 7 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट, इस स्मार्ट तरीके से करें अप्लाई

गहरे रंग के कपड़ों के साथ आपको प्लेन कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पैटर्न्स और प्रिंट्स काफी डिस्ट्रबिंग होते हैं और इसकी वजह से शायद आपकी फोटो पासपोर्ट फोटो की गाइडलाइन्स में मेल नहीं खा सकती है।

पासपोर्ट की फोटो के लिए इन नियमों का पालन भी जरूरी

कलर फोटो

जब भी पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाने जाएं तो कलर फोटो ही निकलवाएं। ऐसा इसलिए, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कई फीचर्स क्लियर नहीं दिखाई देते हैं। जो बाद में आपके लिए परेशानी की वजह बन सकते हैं।

स्माइल नहीं होनी चाहिए

पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाते समय चेहरे पर स्माइल नहीं होनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जिस फोटो में आप मुस्कुरा रहे होते हैं उसमें आपके चेहरे को आसानी से एडिट किया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप कभी अपना लुक बदल भी लेते हैं तो फीचर्स से पहचान की जा सकती है। लेकिन, स्माइल करती फोटो में ऐसा करना मुश्किल हो जाता है।

नेचुरल कलर

why not to smile for passport photograph

फोटो में स्किन का नेचुरल कलर ही दिखना चाहिए। ऐसे में पासपोर्ट के लिए खिंची फोटो को एडिट कराने की बिल्कुल भी गलती न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब आप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो वह आपकी स्किन से मैच नहीं करेगा और ऐसे में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। (पासपोर्ट गुम जाए, तो क्या करें?)

इसे भी पढे़ं: Emergency Passport क्या है, जानें किन परिस्थितियों में कर सकते हैं अप्लाई

रिफलेक्शन नहीं होना चाहिए

पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर कोई रिफलेक्शन न आए। इतना ही नहीं, अगर आप चश्मा लगाते हैं तो चश्मे के ग्लास पर भी किसी तरह का रिफलेक्शन नहीं होना चाहिए। साथ ही पासपोर्ट के लिए खिंचवाते समय कलर या टिंटेड ग्लास नहीं पहनने चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP