कब और कैसे डूबता है बैंक? ग्राहकों का कितना होता है नुकसान

अमेरिका में शुरू हुआ बैंकिंग संकट यूरोप तक पहुंच गया। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि अगर बैंक डूब जाए तो उनके पैसों का क्या होगा, चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

What causes bank failure in India

अमेरिका के बैंकों से शुरू हुआ बैंकिंग संकट यूरोप तक पहुंच गया। बती दिनों से ही अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग सेक्टर में सुनामी आई हुई है। इसके अलावा भी आए दिन जानकारी मिलती रहती है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कब और कैसे डूबता है बैंक चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

बैंक का डूबना क्या है

जब निवेशकों को देने के लिए नकदी नहीं है तो उस स्थिति में बैंक को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है। किसी भी बैंक को बंद करने का फैसला करना पड़ रहा है तो उस स्थिति को हम उसे फेल्योर भी कह सकते है। अगर कोई बैंक अपने जमाकर्ताओं और अन्य लोगों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर पाता है तो उसे बंद करने का फैसला ले लिया जाता है।

बैंक बंद होने पर जमा राशि का क्या होता है

what are the reasons for the collapse of banks

अगर कोई बैंक बंद हो जाता है तो उसके ग्राहकों की न्यूनतम जमा राशि बीमित रहती है। बता दे कि केंद्र सरकार ने इसके लिए विशेष प्रावधान किया हुआ है। दिवालिया हुए बैंक के खाताधारकों को जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम यानी DICGC के तहत 5 लाख रुपये तक की सुरक्षित राशि वापस कर दी जाती है। वही अगर आपके बैंक में इससे ज्यादा पैसा है तो आपको बाकी के पैसे बैंक की स्थिति ठीक होने पर दी जाती हैं। ( बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान )

इसे भी पढ़ेंःसभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

अमेरिका के नियम

वहीं अमेरिकी में जब 563 बैंक फेल हो गए थे तो अमेरिकी सरकार ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को लागू कर दिया था। सिक्योरिटीज इन्वेस्टर प्रोटेक्शन कॉरपोरेशन के तहत अमेरिका में बैंक खाताधारकों को 2.5 लाख डॉलर तक निकालने की छूट मिली थी।

इसे भी पढ़ेंः बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP