अगर आप बिजनेस करने के मकसद से प्लॉट लेना चाहती हैं और आपके मन में इससे जुड़े कुछ एक सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। डीडीए यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत ई-नीलामी में प्लॉट लेने के लिए कितनी डिपॉजिट करनी चाहिए? अप्लाई करने से लेकर प्लॉट लेने तक क्या प्रोसीजर हो सकते हैं? इसके लिए कैसे ऑनलाइन माध्यम से कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
असल में बिजनेस करने वालों के लिए ये सुविधा डीडीए की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है। शहर के कुछ जगहों पर प्लॉट की मांग अधिक हो सकती है, जबकि दूसरे जगहों पर कम हो सकता है। यह स्थिति जगह के हिसाब से निर्धारित किया जाता है। इसलिए प्लॉट की मांग अधिक होने पर भी खरीदार को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कमर्शियल प्लॉट लेना सामान्य प्लॉट की तुलना में अलग होता है। प्लॉट की कीमत बड़े और छोटे प्लॉट की एरिया पर भी निर्भर करता है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) समय-समय पर बिजनेस करने के लिए प्लाटों की ई-नीलामी आयोजित करता है। डीडीए ने हाल ही में कमर्शियल प्लॉटों की ई-नीलामी में अप्लाई करने के लिए सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) साइट, निर्मित दुकानों, मोबाइल टावर साइटों के लिए मेगा ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: ऑनलाइन पैनकार्ड कैसे बनवाएं, लें पूरी जानकारी
डीडीए में प्लॉट लेने के लिए इन तरीकों का पालन करके ई-नीलामी से अप्लाई कर सकती हैं:
- डीडीए की वेबसाइट पर जाएं और डीडीए भूमि पोर्टल पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लें।
- फिर मेगा ई-नीलामी के ऑप्शन पर जा कर "ई-नीलामी" टैब पर क्लिक करें।
- वर्तमान में मौजूद ई-नीलामी के लिए उपलब्ध प्लॉटों की सूची देख लें।
- जगह और कीमत के हिसाब से उस प्लॉट का चयन करें जिसे आप खरीदना चाहती हैं।
- इसके बाद "बोली लगाएं" बटन पर क्लिक कर लें।
- अपने बोली के लिए मांगे गए डिटेल को भर लें, जिसमें आपका नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल और बोली की राशि शामिल होती हैं।
- आखिर में भरी गयी जानकारी की जांच करने के बाद "बोली लगाएं" बटन पर फिर से क्लिक कर लें।

ई-नीलामी के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड
- आपका एड्रेस सर्टिफिकेट
- आपके बैंक अकाउंट का पासबुक
- आपकी इनकम सर्टिफिकेट
इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से घर बैठे करें अपना मेट्रो कार्ड रीचार्ज
फॉर्म अप्लाई करने के बाद डीडीए एप्लीकेशन फॉर्म की समीक्षा करती है और ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए योग्य होने पर एक ईमेल भेजेता है। इच्छुक लोग https://ddaeauction.ewizard. in और www.dda.gov.in पर बोली लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए डिजिटल सिग्नेचर की भी जरूरत पड़ती है। ई-नीलामी के लिए अप्लाई करने की समय सीमा आमतौर पर 10 दिनों से 2 सप्ताह तक होती है। नीलामी की तारीख और समय ई-नीलामी के नोटिफिकेशन में उपलब्ध है, जिसमें कमर्शियल प्लॉटों की ई-नीलामी में अप्लाई करने के लिए 7 से 9 नवंबर 2023 तक बोली लगा सकते हैं।
नीलामी समाप्त होने पर, सबसे अधिक बोली लगाने वाला व्यक्ति प्लॉट का विजेता होता है। विजेता को ई-नीलामी के परिणामों की सूचना ईमेल के माध्यम से दी जाती है। वहीं नीलामी के विजेता को प्लॉट की कीमत का भुगतान करने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाता है। भुगतान की तारीख से 30 दिनों के भीतर प्लॉट की खरीदार को दी जाती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों