भारत सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिससे बुजुर्गों को सीधा फायदा मिलता है। कुछ इसी तरह की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से पैसे निकालने के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं। इसके तहत तय अवधि से पहले अकाउंट बंद करने पर सेविंग अकाउंट में कटौती की जाएगी। अगर एक साल की इंवेस्टमेंट पीरियड समाप्त होने से पहले अकाउंट बंद कर दिया जाता है तो कुल सेविंग अकाउंट में एक परसेंट काट ली जाएगी। पहले कुल डिपॉजिट पर दिया गया इंटरेस्ट वसूला जाता था और पूरी बैलेंस अकाउंट होल्डर को लौटा दी जाती थी।
हाल ही में डाक विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है। नए नियमों के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए इन्वेस्ट करने के बाद अगर छह महीने बाद और एक साल से पहले अकाउंट को बंद कर दिया जाता है तो कितने महीने इन्वेस्ट किया है, उसके हिसाब से इंटरेस्ट मिलेगा। यह इंट्रेस्ट रेट डाकघर सेविंग अकाउंट के अनुरूप होगी। समय से पहले अकाउंट बंद करने पर कुल डिपॉजिट का 1% कटेगा।
इसे भी पढ़ें: इस बैंक की स्कीम में अप्लाई करने पर मिल रहा है डबल से भी ज्यादा रिटर्न, पढ़ें डिटेल्स
वहीं, पांच साल तक के लिए इन्वेस्ट करने के बाद अगर कोई चार साल में अकाउंट बंद करता है तो इस सिचुएशन में भी सेविंग अकाउंट का ही इंट्रेस्ट का फायदा मिलेगा। पहले इस सिचुएशन में तीन साल तक के इस योजना की इंट्रेस्ट रेट लागू होती थी। इसके अलावा पांच साल की इंवेस्टमेंट पीरियड को भी हटा दिया गया है।
अभी वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत सालाना 8.2 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। समय से पहले अकाउंट बंद करने पर सेविंग अकाउंट की इंट्रेस्ट रेट लागू होगी, जो चार फीसदी है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बचत योजना है जो खास तौर से 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। यह योजना सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न की सुविधा देती है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अपना भविष्य सुरक्षित करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: क्या है एसबीआई का 3 इन 1 अकाउंट, जानिए इसके बारे में सब कुछ
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।