भारत सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिससे बुजुर्गों को सीधा फायदा मिलता है। कुछ इसी तरह की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से पैसे निकालने के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं। इसके तहत तय अवधि से पहले अकाउंट बंद करने पर सेविंग अकाउंट में कटौती की जाएगी। अगर एक साल की इंवेस्टमेंट पीरियड समाप्त होने से पहले अकाउंट बंद कर दिया जाता है तो कुल सेविंग अकाउंट में एक परसेंट काट ली जाएगी। पहले कुल डिपॉजिट पर दिया गया इंटरेस्ट वसूला जाता था और पूरी बैलेंस अकाउंट होल्डर को लौटा दी जाती थी।
बचत खाते कितना इंटरेस्ट लागू होगा:
हाल ही में डाक विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है। नए नियमों के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए इन्वेस्ट करने के बाद अगर छह महीने बाद और एक साल से पहले अकाउंट को बंद कर दिया जाता है तो कितने महीने इन्वेस्ट किया है, उसके हिसाब से इंटरेस्ट मिलेगा। यह इंट्रेस्ट रेट डाकघर सेविंग अकाउंट के अनुरूप होगी। समय से पहले अकाउंट बंद करने पर कुल डिपॉजिट का 1% कटेगा।
पांच साल का विकल्प होगा बंद
वहीं, पांच साल तक के लिए इन्वेस्ट करने के बाद अगर कोई चार साल में अकाउंट बंद करता है तो इस सिचुएशन में भी सेविंग अकाउंट का ही इंट्रेस्ट का फायदा मिलेगा। पहले इस सिचुएशन में तीन साल तक के इस योजना की इंट्रेस्ट रेट लागू होती थी। इसके अलावा पांच साल की इंवेस्टमेंट पीरियड को भी हटा दिया गया है।
ये भी हुए बड़े बदलाव
- अब 06 महीने से पहले खाता बंद नहीं करा सकेंगे
- अब 01 साल से पहले बंद करने पर इंटरेस्ट की रेट बदल जाएगी
- अब 03 साल के लिए अकाउंट को आगे बढ़ा सकेंगे

आधी हो जाएगी इंटरेस्ट रेट
अभी वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत सालाना 8.2 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। समय से पहले अकाउंट बंद करने पर सेविंग अकाउंट की इंट्रेस्ट रेट लागू होगी, जो चार फीसदी है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बचत योजना है जो खास तौर से 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है। यह योजना सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न की सुविधा देती है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अपना भविष्य सुरक्षित करने में मदद मिलती है।
क्या है इस योजना की विशेषताएं:
- न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये है और अधिकतम जमा राशि 30 लाख रुपये है।
- अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट फॉर्म से खोला जा सकता है।
- योजना पर 8.2% प्रति वर्ष की इंट्रेस्ट रेट दी जाती है, जो क्वार्टर पेबल होती है।
- इंटरेस्ट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक कर मुक्त है।
- अकाउंट समय से पहले बंद करने की अनुमति देता है, लेकिन इंट्रेस्ट रेट में कटौती होगी।
इसे भी पढ़ें: क्या है एसबीआई का 3 इन 1 अकाउंट, जानिए इसके बारे में सब कुछ
क्या है इस योजना के फायदे:
- सुरक्षित निवेश (Safe investment): वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भारत सरकार द्वारा गारंटी दिया है, जो इसे एक बहुत ही सुरक्षित निवेश का विकल्प बनाता है।
- आकर्षक रिटर्न (Attractive returns): योजना पर 8.2% प्रति वर्ष की इंट्रेस्ट रेट दी जाती है, जो वर्तमान मार्केट में सबसे अधिक इंट्रेस्ट रेट में से एक है।
- कर-मुक्त ब्याज (Tax free interest): ब्याज आय आयकर की धारा 80C के तहत ₹1.50 लाख तक कर-मुक्त है।
- लचीलापन (Resilience): खाता एकल या संयुक्त रूप से खोला जा सकता है और खाता समय से पहले बंद करने की अनुमति देता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों