EPFO ने डेथ क्लेम सेटलमेंट में तेजी लाने के लिए नियमों में बदलाव किया है, खासकर उन मामलों में जहां आधार से संबंधित दिक्कतें थीं। इस बात की जानकारी ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी कर के दी है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने डेथ क्लेम से संबंधित नियमों में बदलाव करते हुए नॉमिनी को पैसा मिलने में हो रही दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया है। पहले, आधार के विवरण में कोई गलती होने या तकनीकी दिक्कत के चलते आधार संख्या निष्क्रिय होने पर डेथ क्लेम लेने में परेशानी होती थी। अधिकारियों को मृत सदस्य के आधार डिटेल्स का मिलान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, जिससे क्लेम मिलने में काफी समय लगता था और नॉमिनी को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी।
अब, अगर पीएफ खाताधारक का आधार कार्ड उनके पीएफ खाते से जुड़ा नहीं है या डिटेल मैच नहीं खाता हैं, तो भी नॉमिनी मृत्यु के बाद मिलने वाला लाभ पा सकते हैं। वहीं, अगर आधार में किसी तरह की कमियां हैं, तो क्षेत्रीय अधिकारी के अप्रूवल के साथ फिजिकली वेरिफिकेशन के आधार पर नॉमिनी को भुगतान किया जाएगा। नॉमिनी अब ऑनलाइन भी डेथ क्लेम कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया में आसानी होती है। डेथ क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेजों की संख्या कम कर दी गई है।
नए नियम के तहत अगर किसी पीएफ खाताधारक की मृत्यु होती है और उसका पीएफ खाता आधार से लिंक नहीं है या फिर आधार कार्ड में दी गई जानकारी, पीएफ खाते की जानकारी से मेल नहीं खाती है, तो भी नॉमिनी को भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी। यह कदम नॉमिनी के लिए प्रक्रिया को सरल और तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे उन्हें अपने अधिकारिक लाभ जल्दी और आसानी से प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें: EPF में पर्सनल डिटेल्स सही करने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप
इसे भी पढ़ें: EPFO ने बढ़ाया PF पर इतना ब्याज, जानिए आपको कितना मिलेगा
इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए पीएफ से पैसा निकालने की प्रक्रिया को और अधिक आसान बना दिया है। EPFO ने ऑटो मोड सेटलमेंट (Auto Mode Settlement) की शुरुआत की है, जिससे इमरजेंसी के समय कर्मचारी अपने ईपीएफ से एडवांस पैसे निकाल सकते हैं। इस नई सुविधा के तहत, पीएफ मेंबर्स इमरजेंसी में अपने ईपीएफ से एडवांस पैसे निकाल सकते हैं और यह पैसा केवल 3 दिन में उनके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।