Personal Loan Transfer: पर्सनल लोन लेना जितना आसान होता है, वहीं भारी ब्याज दरों के कारण इसे चुकाना उतना ही बोझ भरा हो जाता है। किसी दूसरे स्कीम के बजाए इमरजेंसी में पर्सनल लोन लेना लोगों को लिए आसान होता है। ब्याज दरों की वजह से कई बार लोग लोन लेने से घबराते भी हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि ऐसी सिचुएशन में आपके लिए पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प काफी मददगार साबित हो सकता है।
पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (PLBT) की सुविधा, मौजूदा पर्सनल लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया है। यह आमतौर पर तब किया जाता है, जब नया बैंक बकाया कर्ज के राशि पर कम ब्याज दर देता है। यानी पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आप अपने मौजूदा पर्सनल लोन को एक कर्ज देनेवाले से दूसरे कर्ज देनेवाले के पास बेहतर शर्तों, जैसे कम ब्याज दरों या रि-पेमेंट के शर्तों के साथ ट्रांसफर करते हैं। इसके लिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है, तो दूसरे बैंक आसानी से आपको मौजूदा इंट्रेस्ट रेट की तुलना में सस्ता लोन ऑफर करते हैं। पर्सनल लोन के तहत ब्याज दर कम हो जाने से आपके लोन की ईएमआई भी कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Personal loan: इन कामों के लिए कभी न लें पर्सनल लोन, झेलना पड़ सकता है नुकसान
पीएलबीटी के लिए, आपको सबसे पहले अपने मौजूदा कर्ज देनेवाले को बैलेंस ट्रांसफर का अनुरोध करते हुए एक पत्र जमा करना होगा। इसके बाद, वे एक सहमति पत्र, एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी), एक फौजदारी पत्र, संपत्ति दस्तावेजों की एक सूची (एलओडी) और एक कर्ज की पूरी जानकारी जारी करेंगे।
एक बात यह भी है कि पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए नए बैंक में कोई कॉलेटरल जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, इस प्रक्रिया में कुछ फीस शामिल हैं, जिनका भुगतान आपको करना होगा।
इसे भी पढ़ें: यूपीआई ऐप्स से आसानी से ले सकती हैं आप पर्सनल लोन, जानिए पूरा प्रोसेस
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।